Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Oct-2020

इंदौर जिले की सांवेर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सांवेर में भाजपा के प्रत्याशियों को गद्दार बताते हुए शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला।कमलनाथ ने कहा कि 2018 में शिवराज सिंह चौहान को जनता ने विदा किया था। आपने ही कांग्रेस को वोट देकर कांग्रेस की सरकार बैठाई थी, और हमने आपके ही वोट से ही सरकार बनाई थी। कमलनाथ ने कहा कि अपने 15 सालों का हिसाब दो, पिछले 7 माह में जो कबाड़ा किया है, उसका हिसाब दो, जो सौदेबाजी की है उसका हिसाब दो। पिछले सात माह में क्या बदला। जनता सब समझ गई है।