Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Oct-2020

नवंबर आने को है छह माही परीक्षा का पता नहीं ,कोर्स कितना हुआ ये भी नहीं मालूम बालाघाट। कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों की पड़ाई चरमरा गई है। कहने को स्कूल आनलाइन पडाई करवा रहे हैंए लेकिन असल में कम ही विद्यार्थी इसका लाभ ले पा रहे हैं। प्रशासन के पास लाभांवित विद्यार्थियों का कोई वास्तविक आंकडा नहीं है। हजार से ज्यादा विद्यार्थियों के पास आनलाइन पड़ाई के लिए जरूरी संसाधन तक नहीं है। इधर विभाग ने करीब 35 फीसद ही कोर्स किया है जबकि नवंबर माह में छह माही परीक्षा होती है। मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षा से पहले कोर्स पूरा हो पाएगा कि नहीं इस बारे में भी अफसर खामोश हैं गरीबों की थाली में अमानक चांवल परोसे जाने को लेकर प्रदेश की शिवराज सरकार ने भले ही ईओडब्ल्यू जांच शुरू कर दी हो और मिलर्सो को दंडित करने के बजायए बंद की गयी मिलों को खोल दिया हों। बावजूद इसके कस्टम मिलिंग के नाम पर चांवल का गोरखधंधा थमा नहीं है। बल्कि जिन मिलर्सो को सरकार ने वर्षाकाल में धान भींगने से चांवल मापदंडों के अनुसार नहीं होना बताकर राहत प्रदान की हैए उन्ही के द्वारा चांवल का गोरखधंधा बडे पैमाने पर किया जा रहा है। पुलिस थाना कि रना पुर से 4 किलोमीटर दूर ग्राम वारा टोला चaरागाह बरगद के पेड़ के नीचे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला राग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लाश मिलने की सूचना पर जुटी भीड़ ने उसकी शिनाख्त भी कर दी बाद में परिजनों ने भी मौके पर पहुंच कर हत्या की आशंका जाहिर की प्रथम दृष्टया देखने पर भी ऐसा ही लग रहा था शारदेय नवरात्रा पर्व पर शनिवार से शुरू हो चूका है जिसके चलते शहर के अलावा जिले के माता मंदिरों में भक्तों की भिड़ नजर आने लगी। वही भक्तों के द्वारा मनोकामना ज्योति कलश की स्थापना की गई। शहर में शनिवार को दूर्गा स्थापना के लिए भक्तों के द्वारा दूर्गा प्रतिमा लेकर जाने का शिलशिला देर रात तक जारी रहा। वहीं शहर के कालीपाठ, त्रिपुरी सुंदरी मंदिर, ज्वालादेवी में ज्योतिकलश की स्थापना की गई है। भक्तों के द्वारा मातारानी का आर्शीवाद लेने के पहुंच रहे है।