Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Oct-2020

शिवपुरी जिले में आदर्श निर्वाचन आचार संहिता और कोविड 19 गाइडलाइन के नियमों की अनदेखी करने और नामांकन भरने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने को लेकर पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरीवल्लभ शुक्ला एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा सहित उनके तमाम समर्थकों के विरुद्ध शिवपुरी तहसीलदार बीएस कुशवाह की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। इन समर्थकों में पूर्व नपाध्यक्ष, पूर्व कांग्रेस विधायक और कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी शामिल हैं। यह एफआईआर कोतवाली थाना शिवपुरी में दर्ज की गई है। बता दे कि पोहरी विधानसभा से कोंग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला ने 14 अक्टूबर को शिवपुरी कलेक्ट्रेट पर नामांकन पर्चा दाखिल किया था। इस दौरान नियमो की अनदेखी किये जाने की बात पर केस दर्ज हुआ।