Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Oct-2020

शिवपुरी जिले के करैरा से भाजपा प्रत्याशी जसवंत जाटव के बेटे पुष्पेंद्र जाटव का गुरुवार को पुलिस ने कलेक्टर कार्यालय के सामने बिना मास्क लगाए आने पर चालान काट दिया। पुष्पेंद्र जाटव अपने पिता भाजपा प्रत्याशी और करैरा के पूर्व विधायक जसवंत जाटव का नाम निर्देशन पत्र भरवाने अपने विभिन्न समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय आए थे। तभी गाड़ी से उतरने पर वह बिना मास्क के उतरा। इसके बाद वहां पर आसपास खड़े अन्य लोग जिनका पुलिस बिना मास्क लगाए जाने पर 100-100 रुपए का चालान काट रही थी उन्होंने इस पर आपत्ति की। इसके बाद पुलिस ने भीड़ के दबाव के बीच पूर्व विधायक के बेटे पुष्पेंद्र जाटव का चालान काट दिया। इस दौरान जसवंत जाटव के अन्य समर्थक भी पुलिस कार्रवाई के दौरान एकत्रित हो गए। जिन्होंने पुलिस ने बदसलूकी भी की। लेकिन पुलिस ने आनन-फानन में चालान की कार्रवाई कर पुष्पेंद्र को 100 रुपए की रसीद थमा दी।