Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Oct-2020

सिहोर जिले के बुधनी के बकतरा में पुलिस ने कच्ची शराब पकड़ी है शराब विगत 15 सालों से अवैध गतिविधियों का पर्याय बन चुके बकतरा क्षेत्र में इस समय अवैध शराब कच्ची शराब का चलन जोरों पर चल रहा है इसी क्रम में रात्रि 2:00 बजे बकतरा पुलिस और शासकीय शराब दुकान के ठेकेदार की संयुक्त कार्रवाई में बकतरा से करीब 10 किलोमीटर दूर नादनेर नर्मदा पुल पर होशंगाबाद जिले के गनेरा से लाई जा रही करीब 62 लीटर कच्ची शराब को पुलिस और ठेकेदार की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा और पुलिस ने कच्ची शराब जप्त कर शेखर राजपूत व रणधीर राजपूत निवासी नंदनेर के खिलाफ आवकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया।