Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Oct-2020

1 शासन प्रशासन के तमाम दावों की बालाघाट जिला अस्पताल में पोल खुल गई है। ताजा मामला सामने आया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सुरजीत सिह ठाकुर के चाचा गजेंद्र ठाकुर की मौत इसलिये हो गई क्योंकि उन्हें समय पर लाईफ सपोर्ट उपकरण की मदद नहीं मिल सकी थी । गौरतलब है कि 26 सितंबर को ईएमएस टीवी ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित भी की थी। जिसमें बताया गया था है वार्ड मे वेेंटिलेटर आपरेट करने वाला स्टाफ नही है जिसे लेकर सीएमएचओ मनोज पांडे ने इंकार करते हुये दावा किया था वेंटिलेटर ऑपरेट करने वाले स्टाफ की कोई कमी नही है। 2 विस्तार दलम के ईनामी नक्सली बादल उर्फ कोसा की गिरफ्तारी के बाद से नक्सलियों की गतिविधियों और उनकी संख्या में काफी ईजाफा हुआ है। जहां बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित ईलाको और जंगलो में लाल आंतक का साया मंडराता नजर आ रहा है। ज्ञात हो गत १७ सितम्बर को हॉकफोर्स के जवानो ने समनापुर बाधाटोला के जंगल में फरार नक्सली बादल उर्फ कोसा को गिरफ्तार किया था। इनकी गिरफ्तारी के बाद से जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में नक्सलियों की गतिविधियां बढ गई है। अभी हॉल ही में सशस्त्र माओवादी नक्सलियों ने दक्षिण बैहर के सोनगुड्डा क्षेत्र के जंगल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए ग्रामीणो के साथ बैठक भी लेना शुरू कर दी है। हालांकि इस संबध मे पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि नक्सली गतिविधियां बढ़ी है और पड़ोसी राज्यो से आपरेशन जारी है। 3 लॉकडाउन के चलते करीब छह माह से खड़ीं यात्री बसें जैसे-तैसे सितंबर और अक्टूम्बर से चलने लगीं लेकिन एक बार फिर बसों के पहिए थमते दिख रहे हैं। दरअसल बस ऑपरेटर एसोसिएशन और सरकार के बीच बसों का किराया निर्धारित करने की सहमति तो बनी लेकिन किराया निर्धारित न हो पाने के कारण ऑपरेटरों ने बसों का संचालन बंद करने का मन बना लिया है। कोरोना के चलते यात्री न मिलने से हो रहे घाटे का हवाला देते हुए शासन को यह अल्टीमेटम भी दे दिया है कि १७ अक्टूबर तक किराया निर्धारित कर उसे लागू किया जाए नहीं तो बसों के पहिए थम जाएंगे। प्रदेश के साथ साथ जिले भर की में बसों का संचालन बंद कर बसें खड़ी कर दी जाएंगी। विदित हो कि बालाघाट से करीब ४० बसों का संचालन किया जाता है। फिलहाल कोरोना के चलते लगभग १३ बसों का संचालन ही हो रहा है। जिसमें भी घाटे का सौदा के समान होता हुआ नजर आ रहा है। 4 जनपद पंचायत के सभागार में आगामी त्यौहारों को देखते हुए नितिन चौधरी तहसीलदार एवं रामसिंह राठौर नगर निरीक्षक की प्रमूख उपस्थिती में शांति समिति के सदस्यों की विषेष बैठक का आयोजन किया गया बैठक में दूर्गा नवरात्रा दशहरा पर्व के सम्बन्ध में चर्चा करते हुएए रामसिंह राठौर टी आई ने शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों को समझाते हुए बताया कि यह नवरात्रा,दूर्गा पूजन तथा दशहरा का आयोजन कोविड 19 के कारण पूर्व के त्यौहारों से थोड़ा भिन्न होगा । इस वर्ष सार्वजनिक दूर्गा प्रतिमा स्थापना की अनुमति तो दी गई है परन्तू कुछेक प्रतिबंध भी इसके साथ जारी रहेगें। 5. १४ अक्टूम्बर १९५६ को बाबा साहेब आम्बेडकर जी ने हजारो लोगो के सथ बौद्व धर्म की दीक्षा ग्रहण की थी और लोगो को धर्म की गुलामी से आजाद किया था। तब से प्रतिवर्ष की तरह बुधवार को १४ अक्टूम्बर को बालाघाट शहर के आम्बेडर चौक पर आम्बेडकर जी की प्रतिमा पर बौद्ध अनुयायियो के द्वारा माल्यार्पण किया गया। साथ ही जिले के परसवाड़ा क्षेत्र मे भी आम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 6. किरनापुर थाने के प्रांगण में आगामी नवरात्रा व मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मे अनुविभागीय अधिकारी दुर्गेश मार्को ,तहसीलदार कैलाश कन्नौज ,थाना प्रभारी रत्नेश मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। जिसमें बताया गया कि नवरात्रा पर्व को लेकर शान के द्वारा जारी गाईडलाईन के बारे मे बताया गया कि हमें किसी हाल मेें कोरोना जैसी संक्रमण महामारी को फैलने नही देना है। जिसका विशेष ध्यान रखना है। वही कलश विसर्जन के लिए भी व्यवस्था करने की बात कही गई। 7. बालाघाट किसानों एवं ग्रामीणों की राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए बुधवार को बिरसा तहसील के दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य ग्राम चौरिया में शिविर लगाया गया था। एसडीएम गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों की सीमांकन, नामांतरण, फौती दर्ज, बंटावारा, जाति प्रमाण पत्र बनाना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में पंजीयन कराना एवं राजस्व से संबंधित अन्य समस्याओं के आवेदन लेकर उनका निराकरण किया गया है।