Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Oct-2020

शिवपुरी जिले के करैरा से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक जसवंत जाटव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पूर्व विधायक जसवंत जाटव करैरा विधानसभा के वोटरों को लुभाते हुए कह रहे हैं कि अभी माता पधारो, मैं दस हजार रुपए अपनी तरफ से दूंगा। इस वीडियो में कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी दिख रहे हैं। यह वाइरल वीडियो करैरा विधानसभा क्षेत्र के अमोला आदिवासी बस्ती का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक महिला बोली- दाऊ साहब मैंने दुआ दई थी, जब तुम विधायक बनने आए थे। मैं कह दई थी कि माता के नाम पर दुआ दूंगी तो कोई मिटैया नईया। यह सुनकर पूर्व विधायक जसवंत जाटव बोले- अभी माता पधारो, 10 हजार रुपए मैं अपनी तरफ से दूंगा, माता के नाम पर । पधार दो माता अबकी बार। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूर्व विधायक जसवंत जाटव एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं। इससे पहले एक सभा में ज्योतिरादित्य के सामने जसवंत ने वोटरों के सामने शाष्टांग होकर वोट मांगे थे और रोते हुए कहा था कि कोई गलती हुई हो तो माफ करना।