Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Oct-2020

मप्र में हो रहे उपचुनाव के दौरान कांग्रेस के प्रचार से गायब दिग्विजय सिंह भी मुद्दा बन गए हैं। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी सभाओं में दिग्गी राजा पर इसी मुद्दे पर तंज कस रहे हैं। शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा के दिनारा में पोलिंग कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आता है तो बड़ा भाई (दिग्विजय सिंह) पर्दे के पीछे हो जाता है। चुनाव संपन्न हो जाता है तो इसके बाद डोरी बड़े भाई के हाथ में आ जाती है। दिनारा में सांसद सिंधिया ने कहा कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भी यही हुआ था और अब 2020 में भी यही हो रहा है। दिनारा में भाजपा नेताओं को संबोधित करते हुए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारा कहना है कि दिग्विजय सिंह बहुत दौरा करें जितना दौरा करेंगे उतना जनता हमारे साथ होगी। गौरतलब है कि इस समय हो रहे उपचुनाव के दौरान कांग्रेस के प्रचार से गायब दिग्विजय सिंह की दूरी चर्चा में है खासकर ग्वालियर-चंबल संभाग से। इसी बात को अब सिंधिया मुद्दा बना रहे हैं।