Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Oct-2020

10 अक्टूबर 2020 को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 34 मरीजों के सैंपल को tvरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  10 अक्टूबर को 53 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है.इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1491 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 1202 मरीज शासन के प्रोटोकाल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 271 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 10 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 8 मरीजों की मृत्यु हो गई है। नक्सल प्रभावित ईलाको में नक्सलियों की गतिविधियो पर कोई विराम नही लग पा रहा है, आज भी नक्सली अपनी गुसपैठ जंगलो के भीतर जमायें हुए है और लगातार ग्रामीणो के साथ बैठके भी कर रहे है, शायद वे किसी बडी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। नक्सलियों के मुंमेट से जुटी खबरे आयें दिन प्राप्त होती रहती है। अभी हाल ही में किरनापुर क्षेत्र के बोरबंद गांव में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और वन सुरक्षा समिति से जुडे एक पदाधिकारी को बांस और लकडी कटाई न करने की नसीहद दी मलाजखंड थाना अंतर्गत ग्राम सहेगांव के जंगल में २४ वर्षीय एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी ईहलिला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को बरामद किया। इस संबंध में मृतिका कांतिबाई का पति लालसिंह सैयाम ने बताया कि मेरे विवाह मृतिका से मई २०१९ में हुई थी और मेरे घर में मृतिका पत्नी के साथ-साथ माता पिता छोटे भाई और बहन रहते है। इसी तरह शनिवार की सुबह ६ बजे सो रहा था तब पत्नी कांता बाई शौच जाने के लिए घर से निकली जिसके काफी देर तक नही आने पर आसपास के जंगलों व ससराल पक्ष में पतासाजी की गई चंद पैसों के लालच में कोरोना जाचं के नाम पर जिले में सुत्रो के अनुसार कुछ लोग कोराना की रिपोर्ट तैयार करके दे रहे है। जिसकी प्रशासन को कानो कान खबर तक नही थी। लेकिन जब जानकारी लगी कि गोंदिया से आकाश मेश्राम जो बालाघाट आकर कोरोना संक्रमण के लक्षण से संदिग्ध मरीजो का रेपीडएंटीजन टेस्ट कर उनकी रिपोर्ट तैयार करता है, तो पूरा प्रशासन महकमा और स्वास्थ अमला सकते में आ गया। इस दौरान योजनाबद्ध तरिके से तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस बल व स्वास्थ टीम ने गोंंदिया के आकाश मेश्राम नामक व्यक्ति को हनुमान चौक से पकडा, जो गोंदिया में डॉ मिश्रा मैडम के यहां पदस्थ है। उसे पकडकर थाने लाया गया जहां जाचं व उससे पूछताछ प्रांरभ की गई। मप्र सरकार एक ओर खनिज सम्पदा को बचाने के लिए ठोस नियम बनाते जा रहे है वही दूसरी ओर खनिज माफियाओं की फौज दिनो दिन बढ़ते हुए अनेको जगह पर कहीं उत्खनन तो कहीं अवैध डम्प रखने का कार्य कर रहे है। इसी तरह का एक जीता जागता उदाहरण बालाघाट हाल ही मे जिला मुख्यालय के पास तिरोड़ी से फर्जी तरीके से माईन लाया जा रहा था जो ट्रक पलट गया था। वही आज भी तिरोड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्रामो में खनिज माफियाओं के द्वारा अवैध डम्प रखा गया है। जिस पर खनिज विभाग के द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है।