Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Oct-2020

सीहोर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । लूट के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही लूटा गया माल भी बरामद किया है। फरियादी नवजोत सिंह बग्गा ने 6 अक्टूबर की रात में जसवंत सेल्स एण्ड सर्विस, ग्राम चोडी पेट्रोल पंप पर आरोपी यासीन लाला , यूसुफ, असलम, अजहर, जुझार ने आकर उसके पेट्रोल पंप में आकर तोङफोङ की ..जिसमें 5 कैमरे,कम्प्यूटर,पेट्रोल-डीजल मशीन के डिस्प्ले एवं टैंक में खडे़ ट्रक के आगे का कांच तोङ दिया. और 41 हजार रूपये और कैमरे की डीव्हीआर छीन कर ले गये। रिपोर्ट पर थाना दोराहा के तहत कार्यवाही की गई।