Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Oct-2020

1 धोखाधड़ी कर आम जनता का पैसा हड़पने वाली चिट फण्ड कम्पनियों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी । ऐसी कम्पनियों पर एफआईआर भी दर्ज होगी तथा उनकी चल-अचल सम्पत्ति को जप्त कर लिया जायेगा । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने यह चेतावनी आज मंगलवार को एनबीएफसी और माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों के प्रतिनिधियों की कलेक्ट्रेट में बुलाई गई बैठक में दी । 2 जिला अस्पताल विक्टोरिया में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बेहाल है। मरीजों को समय पर उपचार यदि मिल जाए तो यह भाग्य की बात है। आज जिला अस्पताल विक्टोरिया ने करीब 3 घंटे तक एक मरीज को इलाज नहीं मिल सका। मरीज को लाए हुए अभी तक उनको ना तो कोई उपचार मिल रहा ना कुछ मिल रहा कलेक्टर साहब को फोन लगया तो कोई संतोषजनक जवाब कहीं से नहीं मिला। 3 कोरोना से स्वस्थ होने पर 5 अक्टूबर को 182 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1426 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 141 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 182 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 9564 हो गई है । बीते चैबीस घण्टे के दौरान तीन व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 165 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1014 हो गये हैं । 4 जबलपुर के बढ़ई मोहल्ला विक्टोरिया के पास कच्ची शराब की भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है। विभाग को यहां पर चल रहे इस कारोबार की सूचना मिली थी। कई कुप्पियों में तैयार लाहन और जरीकेनों में रखी कच्ची शराब नष्ट की गई है। 5 कोरोना काल मे जबलपुर जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर और नर्स अपनी ड्यूटी को किस तरह से अंजाम दे रहे है ये देखने को मिला जिला अस्पताल में जहाँ ह्रदय रोग से ग्रषित मरीज को ईलाज के बिना ही वापस भेज दिया गया।इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी ने नर्स और डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है। 6 जिला अस्पताल में हृदय रोग से पीड़ित एक मरीज को इलाज नहीं मिल रहा है यह सूचना जब क्षेत्र के पूर्व पार्षद गुड्डू नबी को लगी तो वो तुरंत अस्पताल पहुंच गए और वहां पर परिजनों के साथ जमकर हंगामा किया पूर्व पार्षद का आरोप है कि यह पहली दफा नहीं है कि जब जिला अस्पताल में इस तरह की लापरवाही सामने आई है आए दिन जिला अस्पताल में मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ होता रहता है और विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए बैठे रहते हैं। 7 हसनी हुसैनी सोसायटी जबलपुर ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि हजरत पैगम्मबर मोहम्मद साहब के जन्म दिन ईदमीलादुन्नवी पर शहर में शराब की दुकानें बंद रखने का शासकीय ऐलान किया जाए। कमेटी का कहना है कि हजरत साहब ने हमेशा ही हर किस्म के नशें के विरोध में पैगाम दिया है। शराब का नशा हर धर्म में बुरा माना जाता है। जिस तरह अन्य त्योहारों में शराब का कारोबार बंद रखा जाता है वैसा ही मीलादुन्नवी पर होना चाहिये। 8 जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का दावा कर रहे हैं। जबकि इसके पीछे की हकीकत कुछ और ही है। कोरोना संक्रमित या संदिग्ध मरीजों का सरकारी व निजी अस्पतालों के अलावा होटलों में भी इलाज हो रहा है। इसकी जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को खबर तक नहीं है। आइएमए यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जबलपुर शाखा ने मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि जिले की होटलों में कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है लेकिन किसी भी होटल में इस बात की जांच अभी तक नहीं की गई कि वहां पर डिग्री धारी डॉक्टर, कोरोना के इलाज के लिए हर तरह के संसाधन, उपकरण आदि मौजूद है या नहीं। 9 शहर के ऐसे नागरिक जिनके यहां नर्मदा जल आता है और ऐसे नागरिक केवल नर्मदा जल पर ही आश्रित हैं उन्हें आज शाम को पानी की व्यवस्था के लिये खासा परेशान होना पड़ा , क्योंकि आज शाम को शहर के अधिकांश क्षेत्रों में पेजयल की आपूर्ति बाधित रही। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि नर्मदा जल प्रदाय योजना अंतर्गत 120 एमएम व्यास रमनगरा जलशोधन संयंत्र 1100 एमएम व्यास राइजिंग मेन पाइप लाइन से 250 एमएम व्यास देवताल उच्चस्तरी टंकी का इंटर कनेक्शन का कार्य आज 6 अक्टूबर को किया गया। 10 भाजपा नगर अध्यक्ष के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने को है लेकिन अभी तक नगर संगठन की कार्यकारिणी का गठन नहीं हो सका है। निकाय चुनाव करीब है फिर भी कार्यकर्ताओं को जोडने वाले पदाधिकारियों की नियुक्ति नहीं होने से सक्रिय दावेदार हताश हैं। नगर के खाली सभी 6 मंडल में दावेदारों के नाम भेजे जा चुके हैं। फिर भी संगठन स्तर पर फैसला नहीं हो रहा है। भाजपा नगर में 6 मंडलों में नियुक्ति को लेकर अड़ंगा लगा है। उत्तर विधानसभा के 2 मंडल और पूर्व विधानसभा क्षेत्र के 4 मंडल में नियुक्ति होना है। यहां के जनप्रतिनिधियों की रायशुमारी संगठन से मेल नहीं खा रही है। कई बार जनप्रतिनिधि संगठन मंत्री के दरबार में संगठन से नामों को जोडने अपना पक्ष रख चुके हैं। संगठन अपनी पसंद को ही प्राथमिकता देना चाहता है। दोनों के बीच मतभेद होने से नियुक्ति अटकी हुई है।