Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Oct-2020

1. हाथरस उप्र में बलात्कार पीड़िता से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं उनकी बहन प्रियंका गांधी के साथ उप्र पुलिस द्वारा किये गये व्यवहार की तीखी प्रतिक्रिया है। गत दिवस शहर के कंाग्रेस जनों ने नौदरापुल पर स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा के समक्ष पदर्शन किया और बलात्कारियेां को बिना बिलंब फांसी देने की मांग की। पूर्व पार्षद मुकेश राठौर ने कहा कि हाथरस में जो हुआ वह उत्तर प्रदेश में जंगल राज और मतदाताओं के गलत फैसले का प्रमाण है। हम इस कांड कि तीखी निंदा करते और योगी सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करते हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर उनके साथ जो सुलूक किया गया है वर हिटलरशाही की याद दिलाता है। 2. कोरोना संक्रमण की तीव्रता के बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडीकल कालेज एवं अस्पताल विवादों की खान बनता जा रहा है। मेडीकल में कोरोना संक्रमण से जूझते एक नर्स की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पडा है कि नर्सों के साथ भेदभाव का एक और विषय सामने आया है। नये मामले में प्रबंधन पर यह आरोप लग रहा है कि अगर किसी कर्मचारी का उच्च अधिकारियों से संबंध है तो उसको बिना किसी काबिलियत के इंचार्ज बना दिया जाता है। मामला है न्यू टीबी चेस्ट विभाग का यहाँ कार्यरत स्टाफ नर्सों को कोरोना स्टोर का इंचार्ज बना दिया गया है जबकि इनकी अभी परीवीक्षा अवधि भी पूर्ण नहीं हुई है,मेडिकल कॉलेज में कम से कम पाँच सौ से अधिक स्टाफ नर्सें पहले से ही कार्यरत हैं जो इनसे अधिक अनुभवी और योग्य हैं! लेकिन उनके किसी अधिकारी से संबंध न होने के कारण उनको वार्ड में ड्यूटी करते हुए अपने जूनियर के आदेशों का पालन करना पड़ रहा ह। इसी की वजह से सीनियर स्टाफ नर्सें,जो उम्रदराज भी हो चुकी हैं और उनको संक्रेमण का खतरा भी अधिक होता है उनको वार्ड में ड्यूटी करने के लिये भेजा जा रहा है। नवनियुक्त चहेते स्टाफ नर्सों को उन पर राज करने की खुली छूट दे दी गई है। इस विषय पर सीनियर नर्सों में आक्रोश पनप रहा है। 3. पाटलिपुत्र से मुंबई जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सवार एक यात्री के बैग से जीआरपी ने एक करोड़ 27 लाख नगद बरामद किए, इसके साथ कई किलो चांदी भी बरामद की है। जीआरपी एसपी एसके जैन ने बताया कि कि हमें कई दिनों से खबर मिल रही थी कि हवाला का पैसा जबलपुर से मुंबई जा रहा है। इस वजह से स्टेशन पर सख्त चेकिंग लगाई गई थी। ट्रेन में जांच के दौरान एसी 2 कोच में सवार यात्री के बैग की तलाशी ली गई।बैग में कपड़ों के नीचे तकरीबन 254 गड्डी 500 के नोट की बरामद हुई और कई किलो चांदी मिली है। जिसकी जांच चल रही है। इसकी जानकारी इनकम टैक्स अधिकारी को दी गई है। बताया जाता है कि जबलपुर से मुंबई ले जा रहा पैसा अशोक चैधरी का है जो जबलपुर में सराफा का व्यवसाय करते हैं। आरोपित के पास से नकदी बरामद की गई है, वह एक मात्र कर्मचारी है जो राजस्थान के पाली का रहने वाला है, जीआरपी हर स्तर पर जांच में जुट गई है। 4. जबलपुर में एकाएक बढ़े कोरोना पाजिटिव मामलों ने जबलपुर में हड़कम्प मचा दिया, यहां तक कि कई लोग दहशत के कारण भी बीमार होने लगे थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों में पाजिटिव मामलों की संख्या में कमी आई है तो डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है, जिसे देखते हुए यह भी कहा जा सकता है कि जबलपुर अब कोरोना से जंग जीतने की ओर अग्रसर हो रहा है. बीते कल जबलपुर में जहां 172 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए तो वहीं 212 पीड़ितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, जबलपुर में अब तक कोरोना के पाजिटिव मामले 10197 हो चुके है जिसमें 8808 डिस्चार्ज हो चुके है, वहीं 24 घंटे में तीन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, कुल मौत 154 है. एक्टिव मामलों की बात की जाए तो वे 1235 रह गए है.पिछले चार-पांच दिनों की स्थिति को देखा जाए तो कोरोना से डिस्चार्ज होने वाले पीड़ितों की संख्या व संक्रमतों की संख्या से ज्यादा ही है, जिसे देखते हुए यही कहा जा सकता है कि जबलपुर कोरोना से जंग जीतने की ओर अग्रसर है. 5. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में जबलपुर के नयागांव क्षेत्र में तेंदुए की दहशत का मामला सुनवाई के लिए लगा। इस दौरान जनहित याचिकाकर्ता जबलपुर के सामाजिक कार्यकर्ता रजत भार्गव के अधिवक्ता आदित्य संघी ने आबादी के बीच तेंदुए की दस्तक इंसान के जीने के अधिकार पर कुठाराघात निरूपित किया।कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव व जस्टिस राजीव कुमार दुबे की युगलपीठ के समक्ष उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की गाइडलाइन पर कोई एतराज नहीं है, लेकिन संविधान में वर्णित मनुष्य के जीने के अधिकार पर संकट की अनदेखी नहीं की जा सकती। वन विभाग ने गाइडलाइन के हवाले से जो जवाब पेश किया है, उससे यह संदेश सामने आ रहा है कि जब तक तेंदुए को छेड़ा न जाए, वह इंसानों पर हमला नहीं करता। तो सवाल उठता है कि क्या इसी बात का इंतजार किया जा रहा है अधिवक्ता संघी ने साफ किया कि डीएफओ, जबलपुर की ओर से जो शपथपत्र पेश किया गया है, उसके संदर्भ में जनहित याचिकाकर्ता की ओर से लिखित जवाब पेश किया जाएगा। इसके लिए 15 दिन का समय दिया जाए। कोर्ट ने समय दे दिया। अब 23 नवंबर को मामला नए सिरे से सुना जाएगा। इससे पूर्व अधिवक्ता संघी ने साफ किया कि जबलपुर का नयागांव क्षेत्र 200 आवासों और एक हजार से अधिक निवासियों से भरा है। यहां वयोवृद्घ रहवासियों की संख्या अधिक है। इसलिए तेंदुए की दस्तक चिंताजनक है। 6. चरगवां थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान सूखा की ओर से पिकअप वाहन में चोरी की सागौन लेकर बेचने जा रहे सात आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चरगवां एसआइ रीतेश पांडे ने बताया कि गुरुवार तड़के लगभग चार बजे गश्त के दौरान एफआरवी में ड्यूटी कर रहे आरक्षक सोनू कुमार को सूचना मिली कि सूखा की ओर से पिकअप वाहन में चोरी की सागौन आ रही है। आरक्षक की सूचना पर वह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर दी। सुबह लगभग साढ़े चार बजे कुलौन के पास पिकअप को रोककर तलाशी ली, तो उसमें 11 सागौन के ल- रखे थे। जिसकी कीमत लगभग पचास हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपितों ने पूछताछ में अपना नाम शहपुरा निवासी प्रवीण जैन, छिरारू सिवनी निवासी धर्मेन्द्र वंशकार, बिल्थरे मोहल्ला गौरझामर सागर निवासी उमेश विश्वकर्मा, यशवंत अहिरवार, छिरारू सिवनी निवासी नर्मदा प्रसाद झारिया और सतीश कुमार वशंकर व देवरी लखनौदौन निवासी दिनेश झारिया बताया। आरोपित प्रवीण ने पूछताछ में बताया कि छिरारू निवासी नर्मदा प्रसाद झारिया से जंगल से सागौन की लकड़ी चोरी से कटवाकर वह बेचते है। आरोपितों के पास से चोरी का सागौन और पिकअप जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। 7. जबलपुर. उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुई घटना का शिकार बेटी को लेकर जबलपुर में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार भी उतनी ही अपराधी हैं जो उसकी रक्षा नही कर सकीए और रात्रि में बिना सगे संबंधियों परिजनों के खुश प्रशासन ने अंतिम संस्कार कर अपराध किया. उन्हें सकल समाज कभी माफ नहीं करेगा. हाथरस की लाचार बेटी की घटना पूरे भारत का दुख दर्द बन कर रह गई. जनसमूह कभी यह भी नहीं भूलेगा की योगी सरकार ने बेटी का अंतिम चेहरा उनके परिवार को भी देखने नहीं दिया। उत्कृष्ठ भारत नामक संगठन ने शहर में इस मामले को विरोध पदर्शन किया है। नगर कांग्रेस कमेटी ने सिविक सेंटर में मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन किया और उप्र की योगी सरकार को अपने निशाने पर लिया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि यह कैसी हिंदूवादी सरकार है। 8. महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नगर कांग्रेस ने आज टाउन हाल स्थिति महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया । इस सभा में कांग्रेस नेताओं ने महात्मा गांधी के दर्शन पर प्रकाश डाला और सभी से बापू के बताये रास्ते पर चलने आ अनुरोध किया। शहर में तिलवारा घाट पर स्थित कांग्रेस स्मारक और कमानिया गेट पर भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कांग्रेस पदाधिकारी इस अवसर पर स्वतंत्रात संग्राम सेनानियों से मिलने उनके घर भी गये। 9. जबलपुर - कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों से आज वीडियो कॉलिंग के जरिये बात कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की बधाई दी । श्री शर्मा ने बातचीत के दौरान वृद्धजनों की कुशलक्षेम पूछी साथ ही उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की । कलेक्टर ने अंर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये उत्सव के रूप में मनाने का आग्रह भी वृद्धजनों से किया । उन्होंने वृद्धजनों से वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली और शीघ्र वहॉं आकर उनसे मिलने का वादा किया । बता दें कि आज एक अक्टूबर को अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बाजनामठ के समीप स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के लिये लूडो, शतरंज जैसे इंडोर गेम की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 10. मध्य प्रदेश की विद्युत वितरण कम्पनियों के निजीकरण हेतु जारी किए गए बिडिंग डाक्यूमेंट्स के विरोध की रणनीति की रूपरेखा तैयार करने हेतु मप्र यूनाइटेड फोरम फार एम्पलाइज एवं इंजीनियर्स द्वारा विद्युत नगर रामपुर जबलपुर स्थित अभियंता संघ कार्यालय में मप्र राज्य विद्युत मण्डल में विद्यमान सभी कर्मचारी एवं अधिकारी संगठनों की बैठक आयोजित की गई.जिसमें मुख्य रूप से अभियंता संघ, पत्रोपाधि अभियंता संघ, फेडरेशन, तकनीकी कर्मचारी संघ, पंचायत यूनियन, पीया आदि संगठनों के पदाधिकारी चर्चा में उपस्थित थे.बैठक में विद्युत वितरण कम्पनियों के निजीकरण का तीव्र विरोध तथा इसे रोकने के लिए आर-पार की लडाई लडने का निर्णय लिया गया.इस अवसर पर डीके. पाराशर, एसके भागवतकर, हरेन्द्र श्रीवास्तव, एमके रघुवंशी, जेके कोष्टा, निर्मल जैन, आर.एस. परिहार, सतीश श्रीवास्तव, अमित सक्सेना, अर्जुन यादव, मनोज गुप्ता, प्रदीप साहू आदि संघ पदाधिकारी उपस्थित थे. 11. घटिया चावल राशन दुकानों तक पहुँचाने के मामले को लेकर बवाल मच चुका है। जबलपुर में भी 9 से ज्यादा गोदामों की जाँच करने के बाद इन्हें सील किया गया था। गुरुवार को प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण फैज अहमद किदवई ने ओपन केप सहित वेयर हाउस का निरीक्षण किया और मिलर्स के साथ बैठक भी की। रिछाई स्थित सरकारी वेयर हाउस में रखे चावल की क्वॉलिटी पर उन्होंने गुस्सा जताया।इस मामले में जब उन्होंने नागरिक आपूर्ति निगम व जिला विपणन अधिकारी से पूछा कि ऐसा चावल गोदाम में क्यों रखा है तो अधिकारी जवाब ही नहीं दे पाये। दोनों अधिकारियों का यही कहना था कि उनकी अभी एक महीने पहले ही पोस्टिंग हुई है इसलिये ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्होंने मामले को लेकर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से भी पूछताछ की लेकिन वे भी कुछ नहीं बोल पाईं, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कहा-यह सब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। दोबारा कोई शिकायत मिली तो कार्यवाही होगी।