Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Oct-2020

सीहोर आज भारत सरकार की इंटर मिनिस्टीरियल सेंट्रल टीम द्वारा सीहोर जिले में विभिन्न ग्रामों में कीट व्याधि एवं अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का  निरीक्षण किया गया। सीहोर पहुंची इंटर मिनिस्टीरियल सेंट्रल टीम में संयुक्त सचिव भारत सरकार के राजवीर सिंह एवं अवर सचिव हरित कुमार शाक्य शामिल थे। इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, सीहोर विधायक सुदेश राय एवम जिला प्रशासन से कलेक्टर अजय गुप्ता, सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्ष सिंह उप संचालक कृषि एसएस राजपूत आदि उपस्थित थे।वही आज  इंटर मिनिस्टीरियल सेंट्रल टीम सर्वप्रथम जिले सीहोर तहसील के लसुड़िया परिहार पहुंची जहां उन्होंने खरीफ 2020 में वोई गई फसल जो कीटव्याधि एवं अतिवृष्टि से प्रभावित हुई फसल का निरीक्षण एवं अवलोकन किया। इसके बाद टीम द्वारा लसुड़िया परिहार, पीपलिया मीरा एवं इछावर तहसील के ग्राम कांकड़खेड़ा तथा आष्टा तहसील के ग्राम भीलखेड़ी एवं बैदाखेड़ी तथा डोडी झागरिया जोड़, हस्नाबाद रोड़, कोनाझिर, आमाझिर, गुड़भेला-नापली में फसल क्षति का निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया एवं ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों से चर्चा की गई।