Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Sep-2020

1. शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा क्रांतिकारी शहीद सरदार भगत सिंह की जयंती पर कटंगा क्रासिंग गोरखपुर में स्थापित प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर संगोष्ठी की। नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, इंटक नेता विनोद पांडे, पूर्व पार्षद अमरीश मिश्रा, भगत राम सिंह, महिला कांग्रेस नेत्री श्वेता दुबे, सहित अन्य नेताओं ने शहीद भगत सिंह के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए। भारत माता के अनेक लाल सपूत शहिद चंद्र शेखर आजाद, अशफाक उल्ला खां, राजगुरु, सुखदेव जैसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी क्रांतिकारियों को भी याद किया। 2. केंद्र सरकार द्वारा लाए नए 3 नए कृषि विधेयकों के विरोध में जबलपुर में किसानों ने विरोध दर्ज किया विधायक संजय यादव के नेतृत्व में किसानों ने तहसील कार्यालय पहुचकर ज्ञापन सौंपा । विधायक यादव ने कहा कि यह बिल हिटलर शाही वाला है । 3. जबलपुर मे सिटी हास्पिटल में भर्ती मरीजों द्वारा अवैध पैसे वसूली को लेकर युवक कांग्रेस ने ओमती थाने में पहुचकर कर शिकायत दर्ज कराई है । और इसकी जांच की मांग की है । 4 हालांकि प्रशासन ने अब तक कालेजों में कक्षाओं की शुरूआत करने का ऐलान तो नहीं किया पर ऑन लाइन क्लास लगाने का फरमान जारी हो गया है। इस फरमान के बीच रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय धर्म संकट में फंसा नजर आ रहा है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय सहित सभी कॉलेजों में अक्टूबर से नियमित रूप से ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित होंगी। लेकिन, अभी तक जिले में करीब ६० फीसदी कॉलेजों में इसकी तैयारी ही नहीं हुई है। 5 जबलपुर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जबलपुर अधिवक्ता संघ ने सोमवार को एसपी आफिस पहुचकर ज्ञापन सौपा । संघ का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान अधिवक्ताओं और उनके परिजनों के संक्रमित होने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा समुचित व्यवस्था और इलाज में लापरवाही की गई जिसके कारण कई अधिवक्ताओं की जान चली गई जिसको देखते हुए अधिवक्ता संघ ने एसपी आफिस पुहचकर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है । 6 जबलपुर तकनीकी अधिकारी कर्मचारी संघ ने जबलपुर में एक दिवसीय बंद का ऐलान किया है । संघ का कहाना है कि अपनी विभिन्न मांगो को लेकर जबलपुर में मंगलवार को एक दिवसीय बंद रखा जाएगा । 7 जागरूक अधिकारी कर्मचारी संघ समन्वय कल्याण समिति द्वारा सोमवार को पूरे प्रदेश में कलम बंद हड़ताल की गई । यह कलम बंद आंदोलन लंबित चार सूत्रीय मांगों को लेकर किया गया । समिति के प्रदेश अध्यक्ष उदित भदौरिया के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में 5 लाख से अधिक अधिकारी कर्मचारी कलम बंद आंदोलन में शामिल रहे । इसी क्रम में जबलपुर में भी शासकीय कामकाज पूरी तरह से ठप्प रहा । समिति के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया । तो फिर वह चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेंगे । 8 तीन वर्ष पूर्व घनी बस्तियों व कॉलोनियों में डेयरियों के संचालन पर पूर्ण रोक के बावजूद अभी भी शहर के पॉश इलाकों में डेयरियों का संचालन किया जा रहा है। कॉलोनियों व घनी आबादी वाले क्षेत्रों में डेयरियों के संचालन से आसपास के क्षेत्र में फैल रही गंदगी से न केवल प्रदूषण फैल रहा है, बल्कि मवेशियों के स्वतंत्र विचरण से सड़कों पर दुर्घटना का अंदेशा भी बना रहता है, शहर की घनी बस्तियों में चल रही डेयरियां निगम अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से आबाद है, डेयरियों में भैंसों का दूध निकाल कर खुलेआम बेचा जा रहा है, 9 अब शहरी क्षेत्र में फीवर क्लीनिक पर सुबह ८ बजे से रात ८ बजे तक कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे। यही नहीं, ग्रामीण इलाकों में सुबह ९ बजे से शाम ४ बजे तक सैंपल लिए जाएंगे। सैंपलिंग की कार्रवाई सातों दिन की जाएगी। यह आदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। दरअसलए विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि, जबलपुर भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश करीब २० जिलों में संक्रमण १५ प्रतिशत से ज्यादा है। संक्रमण की दर को कम करने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग सैंपलिंग की दर बढ़ाने पर जोर दे रहा है। 10 रोको-टोको अभियान के तहत रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की सयुंक्त टीम द्वारा आधारताल अनुविभाग के अंतर्गत सराफा, बड़ा फुहारा, अँधेरदेव, तुलाराम चैक तथा माढ़ोताल क्षेत्र में मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।