Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
26-Sep-2020

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर फैसल इकबाल को बलूचिस्तान के कोच पद से हटा दिया है। अब वहां नैशनल टी-20 कप में टीम का हिस्सा नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुताबिक फैसल पर आरोप है कि उन्होंने अपने ऑफिस में मैट्रिक की फर्जी डिग्री जमा की थी। फैसल पाकिस्तान इंटरनैशनल एंयरलाइंस (पीआईए) में काम करते हैं। पीसीबी ने कहा है कि जांच होने तक वहां टीम से अलग रहने वाले है। आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब ने अंतत: आरसीबी को एकतरफा मैच में 97 रनों से पराजित कर दिया। पंजाब को मैच जितवाने में जहां केएल राहुल की शतकीय पारी काफी अहम रही। वहीं, दूसरी ओर मोहम्मद शमी की ओर से शुरुआती ओवर में ही जोश फिलिप्स का विकेट निकालकर मैच पंजाब की ओर मोड़ दिया। शमी ने 3 ओवरों में 14 रन देकर एक विकेट लिया और बेंगलुरु के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। भारत के सितारा टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा है कि 1996 ओलंपिक के लिए उन्होंने अपनी शारीरिक मजबूती में बदलाव किया था और खुद को विशेष रूप से एकल मुकाबलों के लिए तैयार किया था। पेस भारत के पहले टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलंपिक में पदक हासिल किया था। उन्होंने 1996 में अटलांटा में हुए ओलंपिक में पुरुष एकल वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया था। लंदन में खेली जा रही प्रतिष्ठित बेंटर ब्लिट्ज कप स्पर्धा में अब सिर्फ आठ शीर्ष खिलाड़ी शेष रह गए है और अब देखना होगा की कौन अंतिम चार में जगह बनाता है। अंतिम आठ मे विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नीदरलैंड के अनीश गिरि से खेलेंगे। कार्लसन ने भारत के एसएल नारायनन तो अनीश ने रूस के पीटर स्वीडलर को हराकर अंतिम आठ मे जगह बनाई है। किंग्स इलेवन पंजाब के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने कहा कि मुख्य कोच अनिल कुंबले ने उन्हें सलाह दी कि हमेशा शांत रहकर बतौर गेंदबाज अपनी काबिलियत पर भरोसा रखो। टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर मिली 97 रन की जीत में 20 साल के बिश्नोई ने तीन विकेट चटकाए। बिश्नोई ने मैच के बाद कहा, अनिल सर ने हमेशा मुझे अपनी गेंदबाजी काबिलियत और कौशल पर भरोसा रखने को कहा है। न्यूजीलैंड सरकार ने देश में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज आयोजित कराने को मंजूरी दे दी है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। न्यूजीलैंड दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है, जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कम है। न्यूजीलैंड पाकिस्तान तथा वेस्टइंडीज के खिलाफ इस साल के अंत में और अगले साल की शुरुआत में सीरीज खेलेगा। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह लॉकडाउन के दौरान कई क्रिकेटर्स के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे। उन्होंने पंजाब के कई खिलाड़ियों को इस दौरान अपने घर में जगह दी। युवराज ने लॉकडाउन में इसके अलावा घरेलू काम भी सीखा। करोड़ों रुपये की कमाई करने वाले इस खिलाड़ी ने लॉकडाउन में झाड़ू लगाने से लेकर बर्तन धोना तक सीखा। दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेस्सी ने साथी खिलाड़ी लुइस सुआरेज को टीम से हटाने पर अपनी फ्रेंचाइजी बार्सीलोना की आलोचना की। अर्जेंटीना के मेस्सी ने सुआरेज के साथ फोटो साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर उनकी टीम से विदाई पर दुख और क्लब के खराब बर्ताव पर गुस्सा जताते हुए लिखा, ‘तुम्हें दूसरी टीम की जर्सी में देखना अजीब होगा और उससे भी ज्यादा अजीब तुम्हारे खिलाफ खेलना होगा।' पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा ने पूर्व भारतीय टीम तथा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तुलना हनुमान से की है। चेतन ने धोनी पर बात करते हुए कहा, एमएस धोनी को खुद अपनी क्षमता को समझना चाहिए और उपरी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए आना चाहिए। चेतन ने कहा, धोनी चेन्नई सपुर किंग्स टीम के लिए हनुमान जी हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए कार्यक्रम निर्धारण की जटिलता का हवाला देते हुए शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला स्थगित कर दी। सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा की एक फोटो शेयर की जिसमें वह अपने बेटे को गोद में लिए हुए हैं और मैच देख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मुंबई इंडियंस ने लिखा कि हमारे परिवार का सबसे छोटा सदस्य अगस्तया। लंबे अफेयर के बाद हार्दिक और नताशा ने साल की शुरूआत में ही सगाई करके सबको चौंका दिया था।