Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
25-Sep-2020

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर डीन जोन्स का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से मुबई में निधन हो गया. उनके निधन से क्रिकेट वर्ल्ड हैरान है और दुखी है। उनकी उम्र 59 वर्ष थी। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र को लेकर स्टार स्पोर्ट्स की कॉमेंट्री टीम से जुड़े थे और मुंबई में थे। रिपोर्ट्स की मानें तो, जब महान बल्लेबाज का निधन हुआ तो होटल में उनके साथ उस समय उन्हीं के देश के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली थे। जब जोन्स को दिल का दौरा पड़ तो ब्रेट ली ने उन्हें सीपीआर देकर उनकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं रहे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल 2020 में कमेंट्री करने वाले डीन जोंस की मौत के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह स्टेडियम की सफाई करते हुए नजर आए। ट्विटर पर वायरल हो रहा ये वीडियो पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) मैच के दौरान का है। मैच खत्म होने के बाद सभी लोग वापस चले जाते हैं लेकिन इस दौरान जोंस स्टेडियम के स्टाफ के साथ मिल कर सफाई करते हैं। इस वीडियो को 10 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और कई लोगों ने लाइक और रीट्वीट किया है। बार्सीलोना ने बुधवार को कहा कि उसने एटलेटिको मैड्रिड से उरूग्वे के स्ट्राइकर को ‘ट्रांसफर' करने का करार किया है जो 60 लाख यूरो (70 लाख डालर) राशि का है। सुआरेज ने बार्सीलोना के साथ छह सफल सत्र खेले जिसमें उन्होंने 13 खिताब जीते। वह लियोनल मेस्सी (634) और सीजर रोड्रिगेज (232) के बाद बार्सीलोना के तीसरे सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 198 गोल दागे हैं। भारत की अंकिता रैना फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में जापान की कुरुमी नारा के खिलाफ सीधे सेटों में हार के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नमेंट क्वॉलिफायर से बाहर हो गईं। भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता को दूसरे दौर के मुकाबले में एक घंटे और 21 मिनट में 3-6, 2-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। अंकिता ने मैच के बाद कहा, 'मुकाबला बुरा नहीं था। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत में अगले साथ फरवरी-मार्च में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप पर भी खतरा मंडराने लगा है। यह टूर्नामेंट पहले दो से 21 नवंबर के बीच पांच स्थानों पर आयोजित किया जाना था पर महामारी के कारण बाद में इसका आयोजन अगले साल 17 फरवरी से सात मार्च के बीच करने का फैसला किया गया था पर महामारी के अब भी कम होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी बेनो पेयर ने कहा है कि रविवार से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में खेलने को लेकर पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकते। हाल में उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ था। उन्हें हैम्बर्ग में दो बार कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद उनका परीक्षण नेगेटिव आया। ऐसे में अगर उन्हें रोला गैरा में खेलने की अनुमति नहीं दी जाती है तो वह अपना सत्र जल्दी समाप्त कर देंगे। भारत के गगनजीत भुल्लर छह महीने से ज्यादा समय बाद खेल में वापसी को तैयार हैं और इस सप्ताह दुबई ड्यूटी फ्री आयरिश ओपन गोल्फ में भाग लेंगे। एशियाई टूर पर नौ बार और यूरोपीय टीम पर एक बार के विजेता ने टूर पर पिछला टूर्नामेंट मार्च में मलेशिया ओपन खेला था। गगनजीत के अलावा आयरिश ओपन में शुभंकर शर्मा भी हिस्सा लेंगे जिन्होंने हीरो ओपन से खेल में वापसी की थी। कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियां बंद होने के बाद से ही यूरोपीय टूर भी जून में ही शुरू हुआ था। चार देशों की रग्बी चैम्पियनशिप सात नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन शहर में शुरू हो रही है जिसमें छह हफ्ते के दौरान छह डबलहेडर मैच खेले जायेंगे। इस टूर्नामेंट की संचालन संस्था ‘सानजार’ (जिसमें आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और अर्जेंटीना शामिल हैं) ने कहा कि गैर आस्ट्रेलियाई सभी टीमों को न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड सरकारों द्वारा लगाये गये सभी स्वास्थ्य नियमों का पूरा पालन करना होगा। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टीम एफसी गोवा ने डिफेंडर मोहम्मद अली के साथ फिर से दो साल के लिए करार करने की घोषणा की है। इस फुटबॉलर को 2017 में आईएसएल के खिलाड़ियों के ड्राफ्ट से चुना गया था। उन्होंने पिछले तीन सत्र में एफसी गोवा की तरफ से 24 मैच खेले थे। इन तीनों सत्र में गोवा की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी। करार बढ़ने के बाद अली ने कहा, ‘‘क्लब के साथ पिछले तीन साल शानदार रहे। अंडर-17 विश्व कप टीम के कप्तान रहे अमरजीत सिंह ने कहा है कि आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में खेलने से उन्हें और टीम के साथ खिलाड़ियों को लाभ हुआ है, इसी कारण वह राष्ट्रीय टीम तक पहुंचे। अमरजीत ने कहा कि आईलीग से उनके करियर को संवारने में सहायता मिल है। अमरजीत ने कहा, ‘‘विश्व कप के बाद हमें एक टीम के तौर पर आगे सुधार करने के लिये आईलीग के तौर पर एक अच्छी सीढ़ी मिली है।