Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Sep-2020

मप्र के शिवपुरी जिले में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यहां पर अफसरों में कोरोना का डर व्याप्त है। कोरोना के भय से जिले के अफसर कलेक्टर कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर आने वाले आवेदकों से सीधे तौर पर आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं। कलेक्टर कार्यालय में एक पेटी रख दी गई है और यहां पर अपनी समस्या या परेशानी लेकर आने वाले लोगों को इस पेटी में अपना आवेदन डालना पड़ता है। इस पेटी में लोग अपनी समस्याएं व आवेदन डालते हैं। प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में भी यही हालत है। यहां पर जनसुनवाई में कोई अधिकारी नहीं बैठता है। केवल पेटी में अपनी शिकायत या आवेदन डालना होता है। बाद में इस पेटी से इन आवेदनों को कर्मचारी द्वारा निकाला जाता है। यहां पर सीधे तौर पर कोरोना के डर से लोगों से आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं। डीएम सहित एक दर्जन से अधिक अधिकारी निकले पॉजिटिव शिवपुरी में इस समय कोरोना का संक्रमण तेजी से फेल रहा है। यहां पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिहं कोरोना पॉजिटिव आए हैं और उनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित दो डिप्टी कलेक्टर सहित एक दर्जन कर्मचारी व अधिकारी कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुुंचा 2159 पर-शिवपुरी जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एएल शर्मा ने बताया कि शिवपुरी जिले में अभी तक 2159 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 1793 मरीज सही हो चुके हैं।