Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
21-Sep-2020

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सुपर ओवर तक खिंचे उतार-चढ़ाव वाले मैच में जीत दर्ज करने के बाद कहा कि उनकी टीम ऐसी परिस्थितियों में दबाव में नहीं आती है और इस तरह के मैचों की अभ्यस्त है। अय्यर ने कहा, ‘मैच में इस तरह के उतार-चढ़ाव देखना मुश्किल था लेकिन हमारी टीम इसकी अभ्यस्त है। यहां तक कि पिछले सत्र में भी हमने ऐसी परिस्थितियों का सामना किया था।’ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर को उम्मीद है कि उनकी टीम के युवा खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र में ‘अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन में बदलने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी अगर सत्र की शुरूआत में लय हासिल करने में सफल रहे,तब चीजें आसान होगी। वार्नर ने कहा, हम इसमें अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करने वाले हैं, और अगर ऐसा नहीं होता हैं, हम अपनी रणनीतियों पर फिर से काम कर और आईपीएल में लंबा सफर तय करने की कोशिश करेंगे। इंग्लैंड के सफेद गेंद के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और दाविद मालन आने वाले दिनों में बिग बैश लीग में खेल सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार-दोनों मेलबर्न स्टार्स और होबार्ट हरिकेंस के लिए क्रमशरूजेसन रॉय के साथ पर्थ स्कॉर्चर्स के रडार पर हैं जबकि जो डेनली पर मेलबर्न रेनेगेड की नजरें बनी हुई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019-20 के दो प्रतिभागियों, टॉम बैंटन और लियाम लिविंगस्टोन को फिर से पेश करने की तैयारी है। इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के आगाज के साथ पहले मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। हालांकि क्रिकेट के अलावा एक और बात चर्चा में रही। दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों के शरीर पर लॉकडाउन का असर साफ नजर आ रहा था। खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर इसके चलते फैट-शेमिंग का सामना करना पड़ा। आनलाइन टूर्नामेंटों में दिलचस्पी को देखकर अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) कोविड-19 महामारी के बीच स्वयं आनलाइन टूर्नामेंट के आयोजन के साथ प्रयोग की योजना बना रहा है। भारत के पूर्व निशानेबाज शिमोन शरीफ ने कुछ आनलाइन चौंपियनशिप का आयोजन किया है। उनके अनुसार लॉकडाउन के बीच एक महीने की लीग ने आईएसएसएफ का ध्यान खींचा है,जिस महामारी के कारण इस साल सभी विश्व कप चरण मुकाबले रद्द करने को बाध्य होना पड़ा। स्पेन के मशहूर बार्सीलोना फुटबॉल क्लब में नेतृत्व परिवर्तन की बात को नकारते हुए क्लब के अध्यक्ष जोसेफ बारटोम्यू ने कहा कि उनका अपने पद से इस्तीफा देना का कोई इरादा नहीं है। बारटोम्यू और उनके बोर्ड को मतदान का सामना करने की याचिका पर क्लब के 20,000 से अधिक सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हैं। बारटोम्यू ने स्थानीय चौनल से कहा कि कोई भी अपने पद से इस्तीफा नहीं दे रहा है। आईपीएल-13 में सनराइजर्स हैदराबाद की अगुवाई करने जा रहे ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बेट्समेन डेविड वार्नर का कहना है कि आगामी दिसंबर में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तो उन्हें मैदान में कम से कम 25 फीसदी दर्शक देखने को मिलने की उम्मीद है। वार्नर ने कहा कि वह अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों में से एक के खिलाफ बड़ी टिकट की उम्मीद कर रहे थे। ठीक है, मैं उस दौरे का इंतजार कर रहा हूं जो दो बेहद प्रतिस्पर्धी टीमों के बीच एक शानदार लड़ाई होगी। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान का आगाज करेगी लेकिन इससे पहले ही उसे बहुत बड़ा झटका लगा है. राजस्थान रॉयल्स का एक बड़ा मैच विनर पहले ही मैच में नहीं खेल पाएगा. बात हो रही है विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर की जो मंगलवार को शारजाह में होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे. राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2020 का आगाज चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ करने वाली है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर उस समय विवादों में घिर गए जब उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर अंबाती रायुडू और पीयूष चावला को श्लो प्रोफाइल क्रिकेटरश् बताया। इसके बाद फैंस और क्रिकेट प्रशंसकों ने ही सोशल मीडिया पर उन्हें जवाब दिया। मांजरेकर ने ट्वीट कर रायुडू और गेंदबाज पीयूष चावला को लो-प्रोफाइल क्रिकेटर बताया। मांजरेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, श्दो लो प्रोफाइल क्रिकेटरों पीयूष चावला और अंबाती रायुडू के लिए काफी खुश हूं।