Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Sep-2020

1. जिला प्रशासने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियों जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि ग्वारीघाट मुक्तिधाम में दाह संस्कार के लिये जगह नहीं बची पर अपनी सफाई दी है। सीएमएचओ ने कहा है कि उपचारार्थ बड़ी संख्या में बहुत लोग आ रहे हैं तो मृतकों की संख्या भी बढ़ी है। 2. कोरोना से स्वस्थ होने पर आज गत दिवस 202 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 184 नये मरीज सामने आये हैं । डेली ब्रीफिंग में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि डिस्चार्ज हुये 202 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 5680 हो गई है । बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 184 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 7031 पहुँच गई है । बीते चौबीस घण्टे के दौरान दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 118 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1230 हो गये हैं । 3. राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के अवसर पर आज केंट विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस ने आज पेंटीनाका चौराहे पर केंट बोर्ड के उपाध्यक्ष अभिषेक उर्फ चिंटू चौकसे की अगुवाई में प्रदर्शन किया और केन्द्र सरकार पर बेरोजगारेां के साथ छल करने का आरोप लगााया। 4. पितृ मोक्ष अमावश्या के अवसर पर शहर में लावारिसों का अंतिम संस्कार करने वाली मोक्ष संस्था ने नर्मदा तिलवाघाट में ज्ञात और अज्ञात लोगों के मोक्ष के लिये तर्पण किया और उन्हें विदाई दी। गौरतलब है कि मोक्ष संस्था के द्वारा के कोरोना संक्रमण से मृत हो रहे लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। यह संस्था लावारिस मिली लाशों का अंतिम संस्कार भी करती है। 5. 16 दिनों की मेहमानी के बाद आज पितृ अपने धाम को विदा हो गये। लोगों ने अपने घरों में पहले सुबह हवन पूजन के बाद पितृों को भोजन और पानी दिया और उन्हें विदाई दी। इसके पश्चात पखवाड़े भर जल देने वालों ने नर्मदा तट ग्वारीघाट में जाकर तर्पण करते हुये पितरों को विदाई दी। नर्मदा तट ग्वारीघाट में आज पितरों केा विदाई देने वालों की भीड़ तो उमड़ी पर तर्पण करने आने वालें में कोरोना का भय साफ नजर आया। घाट के पंडों ने भी सावधानी पूर्वक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुये तर्पण करने वालों नर्मदा की जल राशि में बैठाकर तर्पण करवाया। तर्पण करने वालों ने भिक्षुको के अपनी शक्ति के अनुसार भोजन करवाया और पंडों को दान दिया। पितरों की विदाई आज विशेष संयोग में की गई। जिन्हें अपने पितरों के निधन की तिथि याद नहीं थी उन्होंने आज अबूझ तिथि पर श्राद्ध कर्म भी किया। अमावस्या पर सभी ज्ञात-अज्ञात पितरों के पिंडदान के शुभ कर्म करना चाहिए। 6. रिफाइंड ऑइल, वनस्पति घी और एसेंस की मदद से नकली देशी घी बनाने वाला एक बड़ा कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। मिलावट का यह गोरखधंधा गोरखपुर थानांतर्गत हाथीताल गुरुद्वारे के सामने चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम ने ठिकाने पर नकली घी बनाने वाले सुरेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।मौके से 60 किलो नकली देशी घी बरामद किया गया है। आरोपी नकली देशी घी तैयार कर होटल, ढाबे व अन्य ग्राहकों को सप्लाई करता था। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी से नकली घी तैयार करने की पूरी प्रक्रिया पूछी और सामने ही घी तैयार करवाकर देखा। 7. कोरोना काल में वैसे ही आमदनी में भारी कमी हुई है उस पर बढ़ते दाम खासे सितम ढा रहे हैं। खासकर प्रतिदिन उपयोग में आने वाली सब्जियों के दाम बढऩे से घर के बजट पर ज्यादा बोझ बढ़ा है। शुरूआत के समय तक पालक आम तौर पर 40 से 50 रुपए तक मिलती थी तो इस समय एक किलो पालक 100 रुपए तक मिल रही है। लाल भाजी 50 रुपए प्रति किलो है। टमाटर के दाम जो एक बार बढ़े तो फिर नीचे नहीं आ सके। सब्जियों का व्यापार करने वाले लोगों का कहना है कि लोकल आवक न होने से दाम ज्यादा हैं। जैसे ही स्थानीय स्तर पर कुछ आवक बढ़ेगी तो इसमें बदलाव आयेगा। 8. बारिश का अंतराल इस बार ज्यादा बढ़ा है जिससे मौसम सेहत के विपरीत तो है ही । साथ ही इसका कई तरह से असर भी हो रहा है। बरगी बाँध में ही बारिश के बीच अंतराल बढऩे और उमस भरी गर्मी के बीच वाष्पीकरण तेजी से बढ़ गया है। बाँध का जल प्रबंधन देखने वाले राजाराम रोहित के अनुसार प्रति 24 घण्टों में बाँध से 3 मिलियन क्यूबिक मीटर जल का वाष्पीकरण हो रहा है। इससे हालाँकि जल स्तर पर अभी कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है क्योंकि पानी की आवक अभी बनी हुई है लेकिन यह वाष्पीकरण मौसम की बेरुखी को जरूर दर्शा रहा है। आमतौर पर सितंबर माह खण्ड वर्षा का माह होता है इसमें लौटते हुये मानूसन में बारिश होती है पर इस बार अंतर ज्यादा हो गया है। बीते 18 दिनों से दर्ज होने लायक बारिश नहीं हुई। जिसका असर यह हुआ है कि वाष्पीकरण तेजी से बढ़ा है। इधर बाँध के कैचमेंट एरिया में बारिश न होने के बाद पानी आने की रफ्तार एकदम न के बराबर हो गई है। बाँध का जो एक गेट आधा मीटर की सीमा तक खुला था उसको बुधवार को बंद कर दिया गया है। 9. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। उन्होंने खुद दी पॉजिटिव होने की जानकारी दी है । उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंटपर लिखा है कि कल रात्रि में मेरी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है,जो लोग मुझसे मंगलवार को मिले थे उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए। फिलहाल प्रहलाद पटेल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पर यह नहीं बताया है कि वे किस जगह पर एकांतवास में हैं। 10. हाई कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण आदेश में साफ किया कि सुनवाई का अवसर दिए बिना कोई आवेदन निरस्त करना अनुचित है। लिहाजा, याचिकाकर्ता के आवेदन पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस निर्देश के साथ याचिका का पटाक्षेप कर दिया गया। न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ता ग्राम पंचायत बरहाटोला, तहसील ब्यौहारी, जिला शहडोल निवासी अनिल कहार की ओर से अधिवक्ता मनोज कुशवाहा ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि याचिकाकर्ता ने मछली पालन के सिलसिले में उप पंजीयक सहकारी सोसायटी, शहडोल के समक्ष निषादराज मछुआ समिति के गठन का आवेदन किया था। ग्राम बिरहा में नवनिर्मित दुधरिया जलाशय में मछली पालन के लिए समिति गठित करके पंजीयन के लिए विधिवत आवेदन किया गया। लेकिन उप पंजीयक ने सुनवाई का अवसर दिए बगैर एकपक्षीय तरीके से आवेदन निरस्त कर दिया।