Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Sep-2020

श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नेतृत्व में एससी-एसटी आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची का अंग बनाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर आज इछावर ब्लॉक के ग्राम अमलाहा में सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में पहुंचे सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर जीवनसिंह शेरपुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम जातिगत आरक्षण का पहले से विरोध करते आए हैं। करणी सेना देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण चाहती है। अब हम संविधान की नौवीं अनुसूची में आरक्षण को शामिल करने का डटकर विरोध करेंगे इसके लिए जिले जिले पहुंचकर करणी सैनिकों को जागरूक किया जा रहा है इसी कड़ी में आज यह सम्मेलन आयोजित किया गया है।करणी सेना की बात नहीं मानी गई तो हम मध्यप्रदेश में उपचुनावों और आगामी चुनावों में भाजापा का विरोध करेंगे।कार्यक्रम में सेना के प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।