Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Sep-2020

1. सरकार और शासन की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले विभाग में शुमार बालाघाट आरटीओ भगवान भरोसे चल रहा है, जी हां कुछ इसी तरह का हाल यहां के परिवहन कार्यालय का बना हुआ है, आरटीओ कई -कई दिनों तक गायब रहते हैं, इसके कारण जो काम तय समय पर होना चाहिये उसके लिये लोगों को महीनों का इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं कोरोना काल में आरटीओ में सोशल डिस्टेंसिंग की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है जो गंभीर बीमार को आमंत्रण देना वाला साबित हो सकती है। बाईट- 1,2 नागरिक पीटूसी- नरेंद्र जायसवाल 2. कोरोना काल मे जहां प्रदेश की जनता को सरकार के द्वारा सस्ताअनाज पीडीएफ के माध्यम से दिए जाने की घोषणा तो जरूर की गई थी लेकिन इसघोषणा के पीछे एक घोटाला नजर आ रहा था। जिसके चलते बालाघाट और मंडला जिलेमें प्रशासनिक अधिकारियो की नाक के नीचे विगत वर्षो से अमानक स्तर केचावल का जहां अधिकारियो की साठ गाठ के चलते मिलर्स अपनी दुकानदारी चलानेमे मशहूर हो चुके थे। हालांकि इस चावल घोटाला की हद तब हो गई जब इस बातकी जानकारी दिल्ली और भोपाल के अधिकारियो को लगी। जिस पर केन्द्रीयअधिकारियो का दल बालाघाट पहुचकर जिले के वेयर हाउस से लेकर मिलर्स तक कीमिलिंग के चावलो के सेम्पलो की जांच के बाद कार्यवाही जारी कर दी। जिसपर बीती रात नागरिक आपूर्ति के जिला प्रबंधक के साथ साथ १८ मिलर्स कीमीलो को सील किया गया और ९ कर्मचारियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिएकलेक्टर के द्वारा आदेश जारी कर दिया है। 3 तहसील किरनापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाला में ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि तेजराम खरे पर नर्सरी से सागौन के पेड़ कटवाने का आरोप लगाया है बताया कि ग्राम पंचायत पाला द्वारा विगत 2005 में राजस्व की जमीन पर सागौन की नर्सरी लगाई गई थी जिसमें 200 पेड़ सागौन के पेड़ व विविध प्रकार के पेड़ लगे हुए थे जो बड़े हो चुके और चारों तरफ फेंसिंग भी करवाई गई थी उसके बाद भी इस नर्सरी से सागौन के पेड़ काट कर चोरी की जाती रही लेकिन ऐसी ही चोरी का आरोप ग्रामीणों ने ग्राम पाला के ही सरपंच प्रतिनिधि तेजराम खरे पर लगाया वहीं उच्च अधिकारियों को शिकायत व 181 सीएम हेल्पलाइन भी की गई Bite 4 पुलिस थाना परसवाड़ा अन्तर्गत ग्राम चंदना की छोटी गली मेंबीती रात रेत से भरे एक ट्रेक्टर के पलट जाने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यू हो गयी, वहीं दो अन्य युवक घायल हो गए, जबकि उसमेंसवार अन्य व्यक्ति हताहत होने से बच गए। प्राप्त जानकारी अनुसार परसवाड़ा समीपस्थ ग्राम चंदना में 02 सितम्बर की रात्रि करीब 11 बजे एक ट्रेक्टर ग्राम की छोटी गली में तेजगति से आते हुएएक मकान के दरवाजे से इतने जोर से आ टकराया कि ट्रेक्टर का सामने का इंजनवाला भाग जमीन से करीब 4 फीट उपर पहुंच गया, टकराने की वजह से इंजन तोवहीं पलट गया जबकि उसमें रेत से लदी ट्राली यथावत खड़ी रही। देखा गयाकि ट्रेक्टर के इंजन के नीचे तीन लोग दबे हुए है, तीनों युवकों को बाहारनिकाला गया, जिसमें से एक युवक ने वही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य युवकघायल अवस्था में बाहार निकले। वहीं एक युवक के मृत होने की पुष्टि की गयी। दूसरे दिन दोपहर तक मृत युवक का पोस्टमार्डम कर शव परिजनों को सौपागया। 5 वन एंव वन्य प्राणियों के साथ साथ उनके सरंक्षण मे लगे वन कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए साथ ही वन कर्मचारियो द्वारा लाल फीता बांधकर विरोध जताया जा रहा है। इसी मांग को पूरा करने के लिए मप्र वन एंव वन्य प्राणी सरंक्षण कर्मचारी संघ के पदाधिकारियो के द्वारा जिला कलेक्टर ,मुख्य वन सरक्षक को ज्ञापन सौपा। 6 तिरोड़ी-कच्ची शराब को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत तिरोड़ी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम आंजनबिहरी मे नेवराज पिता सुखिया मरार को अवैध रूप से कच्ची शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा जिनके पास से 56 लीटर कच्ची शराब एवं ग्लैमर मोटरसाइकिल भी जप्त की जिसका उपयोग अवैध रूप से कच्ची शराब के परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जाता था पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत अपराध कायम कर उन्हें गिरफ्तार किया तथा न्यायालय में पेश किया गया।