Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
31-Aug-2020

इंडियन प्रीमियर लीग इस बार कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले ही महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के 2 खिलाड़ी और 11 स्टाफ के संक्रमित होने से सभी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम के सदस्य सुरेश रैना भी टूर्नामेंट छोड़कर लौट आए हैं। इसका मुख्य कारण पता नहीं चल सका, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रैना कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसा होटल का रूम नहीं मिलने से नाराज थे। वहीं, सीएसके टीम के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन भी रैना के आईपीएल छोड़ने से गुस्से में नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जल्द समझ आएगा कि वे कितना कुछ खो रहे हैं, खासकर पैसा। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया है। मिलर ने कहा कि धवन बेहद पेशेवर खिलाड़ी हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं। मिलर आईपीएल के 13 वें सत्र के लिए आईपीएल रायल्स टीम में शामिल हैं। मिलर ने धवन की आक्रामक बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, ऐसे कई क्रिकेटर हैं जिनकी मैं प्रशंसा करता हूं। मेरे रोल मॉडल मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट थे। वे दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज थे और हमेशा आक्रामक और सकारात्मक मार्ग अपनाते थे पर मुझे आईपीएल में सबसे अच्छी बल्लेबाजी धवन की लगती है। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम हैदराबाद एफसी ने आगामी सत्र के लिए ब्राजील के मिडफील्डर जोआओ विक्टर डी अल्बुकर्क ब्रूनो से करार किया है। यह खिलाड़ी इससे पहले ग्रीक सुपर लीग में ओएफआई क्रेटे एफसी की टीम में था। हैदराबाद एफसी ने उनसे एक साल का करार किया है। टीम से जुड़ने के बाद इस फुटबॉलर ने कहा, हैदराबाद एफसी से करार करके मैं बहुत उत्साहित हूं। सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच और वासेक पोस्पिसिल पेशेवर टेनिस खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए बन रहे नए समूह में सह-अध्यक्ष होंगे। इस नये समूह में पेशेवर टेनिस खिलाड़ी संघ (पीटीपीए) के गठन पर बल दिया गया है। इस समूह का लक्ष्य खिलाड़ियों को समर्थन देना उनके हितों की रक्षा और उनका प्रतिनिधित्व करने के साथ टेनिस के भविष्य का भी ध्यान रखना है। यह पहली बार है जब टेनिस खिलाड़ियों ने इस प्रकार से कोई संघ बनाया है। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ओली पोप बायें कंधे के चोटिल होने के कारण अगले चार महीने के लिए खेल से दूर हो गये हैं। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में क्षेत्ररक्षण के दौरान ओली के बायें कंधे में चोट लग गयी थी। जो जांच के दौरान गंभीर पायी गयी। इसी कारण अब उन्हें सर्जरी करानी होगी। जिसके कारण अब वह चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। ओली ने अंतिम टेस्ट में एक शॉट को रोकने के लिए छलांग लगाय और तभी उनका कंधा अपनी जगह से खिसक गया। भारतीय फुटबॉल टीम के डिफेंडर संदेश झिंगन ने कहा कि टीम का अंतिम लक्ष्य आगामी फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना है। संदेश ने मान कि यह लक्ष्य आसान नहीं है, इसलिए टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को नियमित रूप से एएफसी एशियाई कप में भाग लेने के साथ ही फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 से शीर्ष 50 में पहुंचना होगा। झिंगन ने कहा कि हमारा अंतिम लक्ष्य विश्व कप के लिये क्वालीफाई करना है पर इसके लिए कुछ कदम हमें उठाने होंगे जैसे नियमित रूप से एएफसी एशियाई कप में खेलना, शीर्ष 100 में पहुंचना, फिर शीर्ष 50 में पहुंचना। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ शनिवार को प्रैक्टिस के लिए उतरे। इस दौरान विराट ने काफी पसीना बहाया। वह करीब 5 महीने बाद मैदान पर उतरे। अर्जुन पुरस्कार प्राप्त कर खुश भारत के सेंट्रल डिफेंडर संदेश झिंगन ने कहा कि टीम का अंतिम लक्ष्य फीफा विश्व कप के लिये क्वालीफाई करना है। झिंगन ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिये भारतीय टीम को नियमित रूप से एएफसी एशियाई कप में भाग लेने के अलावा फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 से शीर्ष 50 में पहुंचने की जरूरत है। ‘‘बतौर टीम हमारा अंतिम लक्ष्य विश्व कप के लिये क्वालीफाई करना है।