Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
14-Aug-2020

भारत और किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज करुण नायर अब कोरोना से पूरी तरह ठीक हो गये हैं और 19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने को तैयार हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार नायर ‘पॉजिटिव पाये जाने के बाद दो से ज्यादा हफ्तों तक पृथकवास’ में रहे और फिर कराये गये परीक्षण में नेगेटिव आये। हालाकि फ्रेंचाइजी ने रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि नायर को 20 अगस्त को टीम के सदस्यों के साथ संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने के लिये तीन और परीक्षण में नेगेटिव आना होगा। सूत्र ने कहा, वह अब पूरी तरह से ठीक है। उसे इस वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखे और वह पूरे समय ठीक रहा। दो हफ्तों बाद उसकी जांच नेगेटिव आयी और उसने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने साल 2004 के भारत के खिलाफ कोलकाता में हुए मुकाबले के लिए पाकिस्तानी टीम को मिली मेहमान-नवाजी याद किया है। इंजमाम ने कहा है कि उस मैच को लेकर दर्शकों का उत्साह देखने वाला था। अपने यूट्यूब चैनल पर इंजमाम ने कहा कि उस मैच से दो-तीन दिन पहले जब हम प्रैक्टिस के लिए भी जाते थे तो ईडन गार्डंस में 15-20 हजार लोग हमें देखने आते थे। पाकिस्तान ने उस मैच में भारत को छह विकेट से हराया था। यह मुकाबला 13 नवंबर 2004 को बीसीसीआई की 75वीं सालगिरह के मौके पर खेला गया था। इंजमाम ने कहा कि यह रमजान के दिन थे और टीम के अधिकतर खिलाड़ियों ने रोजा रखा हुआ था। पवन सोनीध्ईएमएस 13 अगस्त 2020 ओलंपिक उम्मीद माने जा रहे तीरंदाजों के लिये राष्ट्रीय शिविर 25 अगस्त से पुणे स्थित सैन्य खेल संस्थान में शुरू होगा। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने गुरूवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर मार्च में कोरोना वायरस महामारी के कारण बीच में ही रोक दिया गया था। सोलह रिकर्व तीरंदाज (आठ पुरूष और आठ महिला), चार कोच और दो सहयोगी स्टाफ 25 अगस्त को शिविर में रिपोर्ट करेंगे। उन्हें एएसआई परिसर के भीतर 14 दिन पृथकवास में रहना होगा, जिसके बाद ट्रेनिंग शुरू होगी। साइ ने एक बयान में कहा, 2021 ओलंपिक को देखते हुए साइ ने ओलंपिक खेलने वाले तीरंदाजों के लिये 25 अगस्त 2020 से राष्ट्रीय तीरंदाजी शिविर बहाल करने का फैसला किया है। पुरूष टीम ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी है लेकिन महिला टीम ने अभी नहीं किया है। फार्मूला वन ड्राइवर सर्जियो पेरेज कोरोना वायरस की जांच में नेगेटिव पाये जाने के बाद इस हफ्ते स्पेनिश ग्रां प्री में हिस्सा लेंगे। उनकी टीम ने गुरूवार को कहा कि संचालन संस्था एफआईए ने उन्हें मोंटमेलो में रेस के लिये पैडॉक पर वापसी की मंजूरी दे दी। पिछले महीने मेक्सिको में अपने घर से लौटने के बाद वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे जिसके कारण वह इंग्लैंड में सिल्वरस्टोन में हुई दो रेस में शिरकत नहीं कर पाये थे। सत्र की पहली पांच रेस के बाद कोई अन्य फार्मूला वन ड्राइवर कोविड-19 जांच में पॉजिटिव नहीं पाया गया है। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम जमैका तलावास को सहायक कोच रामनरेश सरवन हटने से झटका लगा है। हालांकि, उन्होंने निजी कारणों के मद्देनजर लीग के इस सीजन से हटने का फैसला लिया है। सरवन की अनुपस्थिति में वेस्टइंडीज के पूर्व स्पिनर रयान ऑस्टिन और विनोद महाराज को सहायक कोच नियुक्त किया गया है। जमैका तलावास के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेफ मिलर ने कहा, ‘सरवन ने व्यक्तिगत कामों के लिए छुट्टी मांगी, जिसे स्वीकृति दे दी गई है।श् उन्होंने कहा, ‘सरवन के टीम से जुड़े रहने से काफी फायदा मिलता है। उन्होंने जिस तरह से इतने वर्षों तक क्रिकेटरों को अहम सलाह दी, उनका अनुभव और जानकारी, इन सभी चीजों का हमें इस सत्र में नुकसान होगा।श् अमेरिकी टेनिस सनसनी के नाम से विख्यात विलियम्स बहनें सेरेना और वीनस विलियम्स के केंटुकी में डब्ल्यूटीए स्पर्धा के दौरान आमने-सामने होने से मुकाबला काफी विशेष होगा। दोनों बहनें एक दूसरे के खिलाफ 31वीं बार आमने सामने होंगी। वीनस ने कहा, ‘यह काफी विशेष है। हम फिर एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी।श् दोनों गुरूवार को केंटुकी में डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में एक दूसरे से खेलेंगी। दो पूर्व नंबर एक रैंकिंग की महिला खिलाड़ियों और मिलकर 30 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीत चुकीं (सेरेना 23 और उनकी बड़ी बहन वीनस सात) खिलाड़ियों के लिये यह मौका होगा कि वे देख सकें कि खेल से करीब छह महीने दूर रहने के बाद उनके खेल का स्तर कैसा है। वैश्विक महामारी ने दुनिया की तमाम खेल गतिविधियों को ग्रहण लगा दिया लेकिन अब उम्मीद जगी है और एक बार फिर से आईपीएल का रोमांच दिखने को मिलेगा। जहां आठों टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल शुरू होने से पहले अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन टीम चुनी है। वही इस टीम में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को टीम में मौका नहीं दिया गया है। दरअसल, मैक्सवेल ने पूरे 11 खिलाड़ियों को कुल चुना है। जिसमें मैक्सवेल ने सलामी बल्लेबाज के क्रम पर डेविड वॉर्नर और विराट कोहली को शामिल किया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को वन-डाउन और सुरेश रैना को नंबर चार के स्थान पर रखा है। पुरुषों और महिलाओं के बराबरी के अधिकार को लेकर पूर्व रैसलर मदूसा ने डब्ल्यूडब्ल्यूई को रॉ अंडरग्राउंड के दौरान मंच पर अधोलस्त्र में महिलाओं से डांस कराने को लेकर जमकर लताड़ लगाई है। 56 साल की मदुसा ने कहा कि स्पीडोस में पुरुषों का उपयोग क्यों नहीं किया गया। एक वीडियो में तीन महिलाओं को बेहद कम कपड़ों में नाचते हुए देखा गया था। मदुसा, जिसे आमतौर पर अलुंद्रा ब्लेज के रूप में जाना जाता है, ने दावा किया कि डब्ल्यूडब्ल्यूई ने महिलाओं के लिए समानता को प्रोत्साहित नहीं किया। अपने ट्विटर्स अनुयायियों से बात करते हुए, उसने कहा- तो? हम महिलाओं के विकास और समानता को बढ़ावा देने के लिए एक ही सांस में आधी नग्न महिलाओं को वापस ला रहे हैं? डब्लयूडब्ल्यूई कुश्ती की महिला रैसलर शोताजी ब्लैकहार्ट के साथ जो घटा उसे जानकर उनके चाहने वालों को बड़ा शॉक लगा। रिंग में दबंगई का सबूत देते हुए विरोधी रैसलरों को नाकों चने चबाने वाले रैसलर भी चोरों से परेशान है। ताजा मामला डब्लयूडब्ल्यूई की महिला रैसलर शोताजी ब्लैकहार्ट से जुड़ा हुआ सामने आया है। शोताजी का कहना है कि उन्होंने अपने घर के बाहर कार पार्क की थी जिसे कोई चोर ले गया है। शोताजी ने बाकायदा ट्विट कर इसकी जानकारी अपने फैंस को दी। शोताजी ने एक और ट्विट में लिखा- उस कार में मेरे गियर बैग में काफी कुछ था। मेरे जूते, जैकेट और हेलमेट आदि। अगर आप सोच रहे हैं कि मैं आम कपड़ों में कुश्ती क्यों कर रही हूं या मेरा हेलमेट कहां है, इसीलिए। लंबे समय तक बल्लेबाजों के लिए पहचाने वाले भारत में अब तेज गेंदबाजी भी अपना दम दिखा रही है। बच्चों के पास अब पहले से ज्यादा स्थानीय तेज गेंदबाजी आइडल हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बच्चों को पेस बोलिंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बुमराह के अलग गेंदबाजी अंदाज से न सिर्फ भारत में बल्कि बाकी देशों में भी बच्चों प्रेरणा ले रहे हैं। पिछले साल, बुमराह ने एक ऑस्ट्रेलियाई बच्चे का वीडियो क्लिप साझा किया था, जो उनका गेंदबाजी ऐक्शन कॉपी कर रहा था। अब उन्होंने एक और क्लिप शेयर किया है जिसमें एक बच्चा उनके बोलिंग ऐक्शन की नकल कर रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा गली में बोलिंग कर रहा है और जसप्रीत बुमराह के ऐक्शन की बखूबी नकल कर रहा है।