Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-May-2020

दिल्ली से गला भर के ट्रक लेकर इछावर आया एक ट्रक ड्राइवर को आइसोलेट किया गया है बताया जाता है कि ट्रक ड्राइवर गला भरने मंगलवार की रात को इछावर पहुंचा था और ट्रक खड़ा कर सो गया था दिल्ली से खबर आती है कि ट्रक ड्राइवर साहब सिंह जिस क्लीनर के साथ दो-तीन दिन रहा वह कोरोना संदिग्ध निकला है सूचना के बाद प्रशासनिक अमला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ इछावर मंडी पहुंचा तो साहब सिंह सो रहा था पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि मैं क्लीनर के साथ दो-तीन दिन तक दिल्ली में रहा। हालांकि साहब सिंह को इछावर अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है वही बीएमओ डॉ बीवी शर्मा ने बताया कि फिलहाल साहब सिंह में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। वही साहबसिंह इछावर मंडी में किसी के भी संपर्क में नहीं आया है।