Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-May-2020

1 राज्य सरकार से शराब कारोबारियों को मिले आश्वासन के बाद बुधवार दोपहर से प्रदेश में शराब की दुकानें खुल गईं। हालांकि दुकानों के खुलने की जानकारी लोगों को तक नहीं पहुंचने से भीड़भाड़ के नजारे आज देखने नहीं मिले हैं। जबलपुर में शराब पीकर लोग सड़क पर तमाशा करते नजर आए। 2 जबलपुर शराब दुकान खुलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है शराबी शराब पीकर तमाशा कर रहे है जिसके कारण आवश्यक सामग्री का व्यवसाय करने वाले लोगो को काफी परेशानी हो रही है। जिसको लेकर आज व्यापियों ने विरोध प्रदर्शन किया । 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जबलपुर जिले में एक ही परिवार के तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिले में मरीजों की संख्या 109 हो गई है. आईसीएमआर लैब और मेडिकल कॉलेज सागर से 165 सैम्पल की रिपोर्ट मिली है, जिसमें तीन व्यक्तियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. तीनों के सैम्पल सागर मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजे गए थे. 4 देशभर में लॉकडाउन के चलते हर कोई अपने स्तर पर अपनी जरूरतें पूरी कर रहा है और अति आवश्यक होने पर ही घर से निकल रहा है. वहीं लॉकडाउन के बीच ग्रीन जोन जिलों में प्रशासन ने छूट भी दी है, कई जरूरी दुकानें जैसे सलून और पार्लर अभी भी संक्रमण फैलने की दृष्टि से बंद रखे गए हैं.ऐसे लोग घरों में रहकर ही खुद या परिवारजनों से बाल कटवाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने भी लॉकडाउन का पालन करते हुए अपनी पत्नी डॉक्टर प्रियंका यादव से बाल काटवाए और ऐसे में अपने घर हेयर ड्रेसर बुलवाने वालों को संदेश दिया.