Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-May-2020

कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिये शनिवार को आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लॉक डाउन के दौरान व्यापारिक गतिविधियों में छूट को लेकर चर्चा की गई। जिसमें नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक वस्तूओं समेत किराना, कपड़ा इलेक्ट्रिकल और अन्य दूकाने और व्यापारिक प्रतिष्ठान खुल सकेंगे। वहीं शर्तो के साथ होटलों एवं रेस्टारेंट को खोलने की अनुमति रहेगी। होटल एवं रेस्टारेंट वाले ग्राहकों के लिए होम डिलेवरी करेंगे। इस दौरान सभी व्यवसाईयों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक आवागमन के साधनों को प्रतिबंधित किया गया है। वहीं जिले में बसों का संचालन बंद रहेगा। बालाघाट जिले मे एक भी कोरोना पाजीटिव केस नही मिलने के कारण इसे ग्रीन जोन मे रखा गया है, कोरोना से लड रहे कोरोना फाईटरों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हूए पूर्व खनिज मंत्री व विधायक प्रदीप जायसवाल द्वारा सिविल अस्पताल मे पहूचकर 15 पीपीई कीट ब्लांक मेडिकल आफिसर डां रविन्द्र ताथोड को सौपी। जिससे की विषम परिस्थितियां उत्पन्न होने पर कोरोना फाईटरस पीपीई कीट का उपयोग करके अपनी सुरक्षा कर सकेंगे। विश्वभर में महामारी बनकर तांडव मचाने वाले कोरोना वाईरस से लोगों को संक्रमित होने से बचाने के लिये दिन-रात २४ घंटे नौकरी कर लोगों को संक्रमित होने से बचाने वाले योद्धाओं का पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में मास्क और सैनिटाइजर एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथी की दवाइयो का वितरण कर सम्मान किया। इस अवसर पर आईजी केपी व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी, कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी, सहित अन्य प्रशासकीय अधिकारी मौजूद थे। देश मे मौजूदा समय में जान लेवा महामारी चल रही है ऐसे में भी ऐसे लोग हैं जो भ्रष् टाचारी करने से बाज नही आ रहे हैं, कुछ इसी तरह का मामला बाला घाट अजिविका मिशन में देखने को मिला है जहां पर प्रबंधक पर घपले बाजी के आरोप लगाये हैं। इसमें महामारी से बचने के लिये मास्क बनाने के नाम पर जमकर हेराफेरी की गई है। इस तरह की शिकायत को महिला समूह ने लगाते हुये कहा है कि मास्क बनाने वालों को केवल दो रूपये और खुद प्रबंधक मुकेश बिसेन आठ रूपये डकार रहे हैं।इस मामले के उचित जांच की मांग की गई है। एक नई सोच एक नई शुरुआत अपना गांव अपनी शान पाथरवाडा द्वारा पूरे देश में वैश्विक महामारी के चलते व्यापार काम धंधे बंद हो जाने के कारण राशन ना होने की परेशानी से जूझ रहे गरीब परिवार को युवा संगठन पाथरवाडा के द्वारा राशन का वितरण करना एक सराहनीय और प्रेरणादायक किया जा रहा है ग्राम के युवाओं के द्वारा गरीब तबके के लोगों की मदद करना और कोरोनावायरस से बचाव के उपाय बताया जा रहा है । पाथरवाडा के ग्रामीण युवाओं के माध्यम से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन एंव माक्र्स लगाकर क्षेत्र के गरीब परिवार की मदद के लिये आगे आये युवाओं के द्वारा क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों में राशन सामग्री का वितरण किया गया राशन सामग्री में चावल,दाल,तेल,मसाला इत्यादि सामग्रियों का वितरण इन ग्रामों में किया गया है । कोरोना वायरस महामारी की मार से अब अधिवक्ता भी अछूते नही रह गये हैं। इनमे उन अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि इनके सामने भी रोजमर्रा के खर्चे चलाना लगभग मुश्किल हो गया है। इसी बात को समझते हुये सरकार ने ऐसे अधिवक्ताओं की आर्थिक मदद करने की कवायद शुरू कर दी है। जिसमें अधिवक्ताओं को पांच हजार की सहायता दी जायेगी। गौरतलब है कि कोर्ट लगातार बंद हैं इससे अधिवक्ताओं का काम भी पूरी तरह चौपट हो गया है। अब लॉक डाउन का कहर ईट बनाने वालों पर टूटा है। कुछ इसी तरह की हालत बालाघाट में ई ट भट्टे वालों की है। इन्हें समझ नही आ रहा है कि आखिर कार इस भीषण संकट में उनके घरों का चूल्हा कैसे जलेगा। इनकी बदहाल हालत का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिसमें इनके यहां अब पहले के मुकाबला वीरानी छाई हुई है, न तो खरीददारों का पता है और न ही उन लोगों का जो इनके कारोबार को गति देने का काम करते थे।