Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-May-2020

01 मई श्रमिक दिवस के अवसर पर प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक गौरीशंकर बिसेन ने प्रदेश और जिले के समस्त कर्मकारों को बधाई प्रेषित कर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने रेलवे स्टेशन बालाघाट में माल लोड करने एवं अनलोड करने और अन्य कार्य में लगे मजदूरों का अभिनंदन किया। जहां सारा देश कोरोना वायरस के प्रकोप से थम सा गया है वहां रेलवे व खाद्यान्न भण्डारों में कार्यरत श्रम वीर लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ताकि आमजन को हर जरूरी चीजें आसानी से मुहैया हो सके। तिरोड़ी तहसील थाना क्षेत्र महकेपार के चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप यादव द्वारा पुलिस हिरासत में संदेह के आधार पर तीन आदिवासी युवक शिव दुर्गा भलावी रामफल मर्सकोले और जगदीश मरकाम को बिना किसी एफ आई आर दर्ज किए और बिना न्यायालय पुलिस रिमांड आदेश के १७ अप्रैल से १९ अप्रैल तक लगातार निर्वस्त्र कर मारपीट करते हुए शारीरिक और मानसिक उत्पीडऩ पहुंचाने और पीड़ित शिवदुर्गा भलावी को पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है। बहुजन समाज पार्टी इसकी कड़ी निंदा करते हुए चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप यादव की बर्खास्तगी की मांग की है और इस अमानवीय कृत्य में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हाई कोर्ट में रिट पिटिशन लगाकर एवं जिले को शर्मसार करने वाली घटना को मानव अधिकार आयोग के संज्ञान में लाकर पीड़ितों को संवैधानिक न्याय एवं दोषियों को संगीन दंड हेतु बहुजन समाज पार्टी संघर्षरत है। कोरोना वायरस खतरे के बीच आम लोग कम रक्तदान कर रहे हैं जिससे ब्लड बैंकों में रक्त का अभाव होने लगा है। जिला चिकित्सालय प्रंबधन खुन की कमी को दूर करने के लिए सामाजिक संस्थाओं और स्वैच्छिक रक्तदाताओं से सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए रक्तदान की अपील कर रहे हैं। अस्पताल प्रंबधन ने बताया कि कुछ रोगियों को हर समय रक्त की जरूरत पड़ती है। ऐसे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की आवश्यकता है। इसी कारण समय समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले अपना परिवार ग्रुप के जांबाज युवाओं ने सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान किया। कोरोना महामारी को देखते हुये प्रशासन द्वारा योजना शहरवासियों को लॉकडाउन का पालन करने की हिदायत दी जाती है, बावजूद इसके लोग चोरी चुपके गली मोहल्ले से होते हुये शहर भर घूमते दिखाई देते है। गुरूवार की रात को पुलिस द्वारा किये जाने वाले फ्लेगमार्च के दौरान शहर के प्रेमनगर सहित अन्य क्षेत्र में पुलिस को लोग बेवजह घूमते दिखायी दिये जिस पर पुलिस ने उनको बैठक लगवाई ताकि लोग बेवजह घरो से बाहर न निकले। इसी तरह पुलिस प्रशासन जहां सख्ती बरतने के लिए अथक प्रयास कर रही है ठिक उसी तरह शहर ही नही पूरे जिले मे चोरी छिपे घुमने वालो पर पुलिस नजर रखकर उनके वाहनो को जप्त कर उन्हे उठक बैठक करवा रही है। नगर के बैहर रोड बैहर चौकी वार्ड नं. ०४ रेल्वे क्रांसिग के पास एक व्यक्ति ने अपने निर्माणधीन मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली पुलिस ने मृतक व्यक्ति मारोती पिता रति राम नागोसे ३२ वर्ष की लाश बरामद कर पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को लाश सौंप दि। इस व्यक्ति ने फांसी किस वजह से लगाई कारण स्पष्ट नही हो पाया है। कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है