Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Apr-2020

मानवता ही संकल्प की बात को चिरथार्थ कर रही संस्था गरीब नवाज कमिटी की जितनी तारीफ की जाए शायद वो भी कम पड़े ,,एक तरफ कोरोना संक्रमण का खतरा दूसरी तरफ लॉक डॉउन उसके बाद भी पीड़ित मानवता की सेवा में सतत अपनी सेवा कार्य मे वर्षो से लगे इनायत अली और उनके सहयोगी धर्म रीति रिवाज को दर किनार करते हुए पीड़ित मानवता की सेवा में लगते हुए अनेकों लावारिस शवो का दाह संस्कार करके कौमी एकता की मिसाल पेश करते है,,जहा प्रशाशनिक अमला इस कोरोना महामारी के चलते अपनि जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर अपनी फिक्र में लगा हुआ है,वही इनायत अली और उनकी टीम चौबिशो घन्टे मदद के लिए खड़े हुए है,वही आज जब गरीब नवाज कमिटी को पता चला कि हनुमानताल स्थित नन्हे जैन मंदिर के पीछे अरुण कुमार की बीमारी के चलते मौत हो गयी है वही मृतक की बीवी ,बच्चे की मदद करने वाला कोई नही है,,न ही घण्टो इंतिजार करने के बाद कोई प्रशाशन की तरफ से अंतिम संस्कार के लिए वाहन की व्यवस्था करायी गयी,,जिसके चलते गरीब नवाज कमिटी द्वारा वहां पहुँचकर वाहन की व्यवस्था करते हुए शव को रानीताल मुक्ति धाम में ले जाया गया ,और मृतक के पुत्र के द्वारा विधि विधान से दाह संस्कार करवाया गया,,