Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Apr-2020

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में इस समय कोरोना संक्रमण को लेकर चल रहे लॉक डाउन के बीच सरकारी महकमे के अधिकारी और कर्मचारी ही लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रख रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शिवपुरी जिले के पिछोर में सामने आया है यहां पर कोरोना की रोकथाम के लिए लगाए गए पुलिस और स्वास्थ्य महकमे के कर्मचारी और अधिकारी भीड़ के रूप में एकत्रित होकर डांस करते हुए नजर आए। यहां पर कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस ड्यूटी के दौरान यहां तैनात रहने वाले स्वास्थ विभाग और पुलिस विभाग के कर्मचारी यहां कोई कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज नहीं निकलने पर खुशी में इतने पागल हो गए कि उन्होंने नियम ताक पर रख दिए और सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गए। भीड़ के रूप में एकत्रित होकर स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही इन लोगों ने यहां जमकर डांस किया। डांस का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इन पुलिस अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ जमकर कमेंट किए।