Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Apr-2020

जबलपुर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है बलदेवबाग के गोपाल बाग के रहवासी यहां के लोग गोपाल सदन को कोविड केयर सेंटर बनाने का विरोध कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है। गोपाल बाग घनी आबादी वाला रहवासी क्षेत्र है। यहां लोग लॉक डाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं। और अपने घरों में सुरक्षित रह रहे हैं। लेकिन प्रशासन गोपाल सदन को कोविड केयर सेंटर बनाने का निर्णय लिया है। जिसकी वजह से यहां रहने वालों कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है। इन लोगों का कहना है यहां कोविड केयर सेंटर नहीं बनाया जाना चाहिए। वही रहवसियो ने लॉक डाउन का उल्लंघन कर अपने घरों के बाहर निकल आए। और नारे लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। वहीँ गोपाल बाग में रहने वाली लोगों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है। अगर गोपाल सदन को कोविड केयर सेंटर बनाने का निर्णय वापस नहीं लिया जाता। तो वह लोग लॉकडाउन को तोड़कर घरों से बाहर निकलेंगे और जिला कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे। आपको बता दे जिला प्रशासन ने चेरीताल स्थित गोपाल सदन को कोविड केयर सेंटर घोषित किया था जहाँ कोविड केयर सेंटर में कोरोना वायरस के माइल्ड पॉजिटिव मरीजों को रखा जायेगा और उनका उपचार किया जायेगा । यहां एम्बुलेंस भी तैनात रहेगी और जरूरत पड़ने पर कोरोना पीड़ित के उपचार के लिये डॉक्टर को बुलाया जायेगा । कोरोना वायरस के माईल्ड पॉजिटिव केस के लिये शासन द्वारा तय गाईड लाइन के मुताबिक और भी होटल एवं छात्रावासों को कोरोना केयर सेंटर के रूप में चिन्हित किया जा रहा है । जहा आज गोपाल सदन गोपाल बाग के रहवासी विरोध कर रहे