Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Apr-2020

कोरोनावायरस का दूसरा पाठ शुरू हो चुका है। ऐसे में समाजसेवीयो की सेवाएं लगातार जारी हैं। प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं सहकारी नेता अभय मेहता और उनके द्वारा बनाई गई "कोरोना से बचाओ संगठन" इछावर टीम जरूरतमंदों को लगातार भोजन करा रहे हैं। इछावर नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार सेवा का संकल्प लेकर अपनी पूरी समिति के साथ मिलकर 28 मार्च से जरूरतमंद व्यक्ति के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। ईएमएस टीवी से चर्चा के दौरान मेहता ने बताया कि हमारे प्रयास निरंतर ही जारी रहेंगे। हमारी कोशिश यह है कि हम इसको आखरी तक चलाएंगे। और उन्होंने बताया कि 28 मार्च से 20 पैकेट से शुरुआत हुई थी लेकिन आज 600 पैकेट के लगभग पहुंच चुके हैं। 28 मार्च से अबतक तक लगभग दस हजार पैकेट वितरित हो चुके हैं।