Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Apr-2020

कोरोना कहर के बीच सड़के सुनसान हैं, चौराहे वीरान हैं सामान्य दिनों में आमजन की चिंता करने वाले राजनेता कोरोना संकट के इस दौर में अपनी आलीशान हवेलियों में आइसोलेट हो गये हैं और बंद एसी कमरे में बैठकर इस लॉकडाउन में भूखी गरीब जनता को समय व्यतीत करने के उपाय सुझा रहे हैं लेकिन इन मुश्किल हालातों में भी कुछ ऐसे नेता है जो नर की सेवा को ही नारायण की सेवा मानकर काम कर रहे है, वे अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमण के भयावह खतरे को जानते हुए भी निःस्वार्थ भाव से जनसेवा और देशसेवा में जुटे हैं। संकट की इस मुश्किल घड़ी में देश के दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश के बालाघाट विधानसभा से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन अपने पूरे परिवार के साथ लोगों की सेवा में लगे हुए है। बिसेन जिले में घूमकर लॉक डाउन के दौरान गरीबों को खाद्यान्न बांटने से लेकर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान और गली-कूचो को सेनेटाईज करने का जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है। उनकी बेटी मौसमी अपने पिता के साथ साथ कंधा से कंधा मिलाकर अपनी टीम के माध्यम से बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के गरीब बस्तियो में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूरों और गरीब परिवारों के घर तक राशन पहुंचाने का काम कर रही है। कोरोना संकट के इस दौर में पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन और उनका परिवार जिले के अन्य नेताओं को नजीर पेश कर रहा है।