Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
14-Dec-2019

1 टीम इंडिया रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने जा रही है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा है कि बेशक भारत रविवार से विंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत कर रही हो लेकिन टीम के दिमाग में अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियां होंगी. 2 दिन रात टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 416 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी लड़खड़ा गई. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के शीर्ष बल्लेबाजों को पवेलियन में बैठा मेजमान टीम को मजबूत कर दिया है. 3 भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि वह लॉर्ड्स पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अध्यक्ष के तौर पर आकर अच्छा महसूस कर रहे हैं. इस मैदान पर आते ही गांगुली ने अपनी पुरानी यादें ताजा कीं. 4 भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. 5 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की कोलकाता में 19 दिसंबर को होने वाली नीलामी के लिए 332 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस बार नीलामी में अधिकतम 73 खिलाड़ियों को लिया जाना है।