Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
12-Dec-2019

1 भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक और सीरीज फतह कर ली है. टीम इंडिया ने बुधवार को खेले गए तीसरे टी20 मैच में विंडीज को 67 रन से करारी शिकस्त दी. 2 पहले चोट और फिर डोपिंग के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ रिकॉर्ड पारी खेलकर फिर सुर्खियों में हैं. मुंबई के इस बल्लेबाज ने बुधवार को रणजी ट्रॉफी में तूफानी दोहरा शतक लगाया. 3 142 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी फॉर्मेट में टॉप-2 स्कोरर एकदम बराबरी पर खड़े हैं. यह रिकॉर्ड किसी और नहीं, भारत के दो सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाया है. अब ये दोनों क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में एक बराबर रन बनाकर नंबर-1 की चोटी पर एक साथ मौजूद हैं. 4 अगले महीने श्रीलंका टीम 10 साल बाद पाकिस्तान में उसके खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. इससे उत्साहित पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश को अगले महीने डे-नाइट टेस्ट खेलने का आमंत्रण दिया है. 5 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन शशांक मनोहर ने साफ कर दिया है कि वे अगली बार यह पद नहीं संभालेंगे. मनोहर ने कहा कि उनका कार्यकाल मई-2020 में खत्म हो रहा है और कई लोगों की ख्वाहिश के बाद भी वे इसका विस्तार नहीं चाहते.