Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
11-Dec-2019

1 भारत के घरेलू प्रथमश्रेणी टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के नए सेशन की बेहतरीन शुरुआत हुई है. मैच के दूसरे ही दिन कई उलटफेर के मंच तैयार हो गए हैं. गत चौंपियन विदर्भ और मुंबई ने अच्छी शुरुआत की है तो दिल्ली की टीम केरल के सामने बेहद दबाव में नजर आ रही है. 2 भारत और वेस्टइंडीज की टी20 सीरीज निर्णायक स्थिति में पहुंच गई है. ये दोनों टीमों बुधवार (11 दिसंबर) को तीसरा टी20 मैच खेलेंगी. यह सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच है. वेस्टइंडीज ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज में वापसी की है. 3 दस साल पहले पाकिस्तानी सरजमीं पर आतंकवादी हमला झेल चुकी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम बुधवार से रावलपिंडी में पहला टेस्ट खेलेगी जो यहां टेस्ट क्रिकेट की बहाली की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. 4 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा है कि उनका कार्यकाल मई-2020 में खत्म हो रहा है और कई लोगों की ख्वाहिश के बाद भी वह इसका विस्तार नहीं चाहते. कई लोग चाहते हैं कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष आईसीसी में अपने कार्यकाल को दूसरा मौका दें, लेकिन मनोहर यह नहीं चाहते. 5 भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में चोटिल शिखर धवन की जगह ले सकते हैं.भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई (15 दिसंबर), विशाखापत्तनम (18 दिसंबर) और कटक (22 दिसंबर) में एकदिवसीय मुकाबले खेलेगी.