Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
15-Oct-2019

1 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैच की सीरीज के तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीकी टीम को छह रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने 3-0 से सीरीज जीत ली। ये मिताली राज की बतौर कप्तान सौंवी (तीनों फॉर्मेट मिलाकर) जीत है। ऐसा करने वाली वे इंग्लैंड की शार्लाेट एडवर्ड्स (142 जीत) के बाद दुनिया की दूसरी महिला कप्तान हैं। 2 भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अब बीसीसीआई के नए अध्यक्ष होंगे. उन्होंने अकेले सोमवार को इस पद के लिए नामांकन भरा. नामांकन भरने के बाद देर रात सौरव गांगुली ने ट्वीट कर बीसीसीआई की नई टीम की फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा, श्श् यह बीसीसीआई की नई टीम है, आशा करता हूं हम साथ मिलकर अच्छा काम करेंगे.श्श् गांगुली ने अपने ट्वीट में अनुराग ठाकुर को भी धन्यवाद किया है. 3 19 अक्टूबर को इटली में होने वाली स्कूटर राइडिंग चौंपियनशिप में भाग लेने वाले पहले भारतीय बनकर भोपाल के खिलाड़ी सैयद आसिफ ने इतिहास रच दिया है। विश्व स्तर की इस प्रतियोगिता में 10 अलग-अलग देशों के 36 लोगों को भाग लेने के लिए चुने गए हैं। इसमें आसिफ एकमात्र भारतीय हैं। 4 जिम्बाब्वे और नेपाल की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की सदस्यता को सोमवार को बहाल कर दिया गया है. आईसीसी ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. जिम्बाब्वे को जुलाई 2019 में आईसीसी की सदस्यता से वंचित कर दिया गया था. 5 विंबलडन में दमदार प्रदर्शन करने वाली अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने लिंज ओपन टूर्नामेंट के रूप में अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीत लिया है. 15 वर्षीय कोको गॉफ पिछले 15 साल में डब्ल्यूटीए खिताब जीतने वाली दुनिया की सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं.