Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
03-Oct-2019

1 लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में जगह पाने वाले मयंक अग्रवाल ने भारत में खेले जा रहे अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक बना दिया है. उन्होंने यह शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया. यह उनके टेस्ट करियर का भी पहला शतक है. मयंक अग्रवाल ने अपने करियर के शुरुआती चार टेस्ट विदेश में खेले. इन चार मैचों में उनका सर्वोच्च स्कोर 77 रन था. 2 श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि 10 सालों बाद कोई बड़ी टीम पाकिस्तान के दौरे पर पूरी सीरीज खेल रही है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे बुधवार को ही समाप्त हुई। 3 पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते तीसरा वनडे मैच भी जीत लिया. उसने इस मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराया. पाकिस्तान की जीत के हीरो आबिद अली और फखर जमां रहे. 4 छह बार की विश्व चौम्पियन एमसी मेरीकॉम अपने अनुभव की बदौलत विश्व महिला मुक्केबाजी चौम्पियनशिप में एक बार फिर पदक की दावेदार होंगी. यह चौम्पियनशिप गुरुवार से उलान उदे (रूस) में शुरू हो रही है. 5 भारतीय धावक अविनाश साब्ले दोहा में जारी विश्व एथलेटिक्स चौम्पियनशिप में मंगलवार रात 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे. साब्ले हीट-3 में आठ मिनट 25.23 सेकेंड का समय निकालते हुए सातवें स्थान पर रहे थे और शुरुआत में उन्हें फाइनल में जगह नहीं दी गई थी, लेकिन भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की अपील के बाद उन्हें फाइनल में शामिल किया गया.