Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Aug-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज नई दिल्ली में पूर्व वित्तमंत्री श्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने उनके दिल्ली स्थित निवास पर पहुँचकर पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री नाथ ने परिवार के सदस्यों को सांत्वना प्रदान की। जनसम्‍पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने अप्रैल 2019 में छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुये स्व. श्री हरीश चंद्र पाल की माता श्रीमती सरस्वती देवी को शहीद सम्मान निधि अंश की शेष राशि 40 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि शहीद होने वाले प्रत्येक जवान के परिजनों को शहीद सम्मान निधि के अंतर्गत एक करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। जनसम्‍पर्क मंत्री श्री पी.सी शर्मा ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर शहर के विभिन्न क्षेत्र में जन्माष्टमी उत्सव मनाया। इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा ने बहनों से राखी बँधवाई और बहनों को उनकी रक्षा करने का वचन दिया। प्रदेश में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत इंदौर में नागरिकों ने विशाल पद-यात्रा निकाली। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसी सिलावट, विधायक श्री संजय शुक्ला, पद्मश्री डॉ. श्रीमती जनक पलटा और भालू मोंढ़े सहित समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य नागरिक पद-यात्रा में शामिल हुए। पद्मश्री डॉ. श्रीमती पलटा ने स्थानीय रीगल टाकीज चौराहे पर लोगों को मिलावट के ख़िलाफ़ जागरूकता की शपथ दिलायी। उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने सहकारी शीतगृह संस्था मर्यादित राऊ में कृषि मंत्री श्री सचिन यादव के साथ निरीक्षण किया l इस दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा की। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि वर्ष 2016-17 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में हटाये गये संविदा कर्मियों को पुन: संविदा सेवा में लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मिशन संचालक द्वारा इस बारे में सूचना जारी कर दी गई है। हटाए गए संविदा कर्मियों को 16 नवम्बर तक मिशन संचालक को आवेदन करना होगा। नियत तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।